“कलमाकर साहित्य समता सम्मान 2024″ से प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले सम्मानित हुए”

R9 भारत कोरबा से जिला ब्यूरो चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट

 

“कलमाकर साहित्य समता सम्मान 2024″ से प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले सम्मानित हुए”

 

कोरबा//छत्तीसगढ़ कलमकार मंच बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा जे.बी.डी. कला एवं विज्ञान महाविद्यालय कटघोरा के विद्वान प्राचार्य प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले को “कलमकार साहित्य समता सम्मान 2024” से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय कि प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले विगत दिनो छत्तीसगढ़ कलमकार मंच द्वारा आयोजित काव्य गोष्ठी, पुस्तक विवेचन एवं सम्मान समारोह में कानन पेंडारी के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से कहा कि “जब तक हम पूरे विश्व को एक परिवार मानते हुए अपने आत्मिक भाव में एकरुपता नहीं लायेंगे तब तक मानव समाज शांति और सुखमय समाज के रूप में विकसित नहीं हो सकता। इसलिए हम सभी को समता के आधार पर मानव को मानव मानते हुए स्वयं के विकास के साथ दूसरों के विकास में भी प्राथमिकता से कार्य करना चाहिए।” प्रोफेसर प्यारेलाल आदिले अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना अभिमत रखते हैं।आपको अब तक अनेक संस्थाओं,विश्वविद्यालय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के अभिकरणों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। आप मिलनसार असाधारण व्यक्तित्व के धनी है। इस कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष डॉ.किशन टंडन क्रांति एवं कार्यक्रम के संचालक जुगेश बंजारे सहित समस्त पदाधिकारियों ने बधाई प्रेषित किया है। आपके द्वारा समाज में किए जा रहे अद्वितीय साहित्यिक सेवा के लिए उक्त सम्मान से आपको सम्मानित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!