अवैध शराब के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार
भरतपुर.जिले की नदबई थाना पुलिस ने अवैध शराब के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। खुशीराम स०उ०नि० ने बताया कि विगुत 24 जनवरी को कटारा गांव के रास्ते पर नाकाबन्दी के दौरान पुलिस को देखकर अवैध शराब से भरी पिकअप नम्बर आरजे29-जीए-4130 को छोड़कर मौके से फरार हुए आरोपी भरोसीराम पुत्र सुखलाल जाति मीना उम्र 43 साल निवासी ककराली थाना रैणी जिला अलवर को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है। ज्ञात रहे कि पुलिस द्वारा उक्त पिकअप गाडी से 180 पेटी (कुल 8640) अवैध शराब को जप्त किया गया था।।
भरतपुर से हेमंत दुबे