मृतिक परिवार को उचित मुआवजा दिलाना जेबीकेएसएस की पहचान है l कृष्णा यादव

मृतिक परिवार को उचित मुआवजा दिलाना जेबीकेएसएस की पहचान है l कृष्णा यादव

R9 भारत से जयकांत कुमार की रिर्पोट ll

चंदवारा : कोडरमा रेलवे स्टेशन में निर्माणाधीन आराध्या राय कंस्ट्रक्शन में कार्यरत मजदूर गुलाब चौधरी का कार्य के दौरान चोट लगने से मौत हो गई है सूचना मिलने पर जेबीकेएसएस कोडरमा जिला कमेटी के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पांच लाख मुआवजा की राशि पीड़ित परिवार दिलाया। घटनास्थल पर जेबीकेएसएस के केंद्रीय उपाध्यक्ष एवं बरही विधानसभा क्षेत्र के नेता कृष्णा यादव केंद्रीय सचिव बरकट्ठा विधानसभा के नेता रविशंकर यादव केंद्रीय संगठन मंत्री महेंद्र प्रसाद केंद्रीय सचिव प्रेम नायक चंदन यादव अजय राणा रंजीत यादव राजू यादव राहुल यादव नीलरतन यादव विजय यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!