राजाखेड़ा की दिहोली थाना पुलिस ने अवैध शराब ले जाते हुए 40 वर्षीय व्यक्ति को किया गिरफ्तार,कई तरह की शराब की बरामद
धौलपुर जिले के राजाखेड़ा उपखंड की दिहोली थाना पुलिस ने अवैध शराब को लेकर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कई तरह की शराब बरामद की है जिससे अब मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई को लेकर दिहोली थानाधिकारी परमजीत सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक और एडिशनल एसपी के निर्देशन व सीओ मनिया के निकटतम सुपरविजन में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब रखने वाले, लाने, ले जाने व बेचने वालों के विरुद्ध विशेष अभियान के दौरान डीएसटी प्रभारी एएसआई योगेश कुमार की सूचना पर हेड कांस्टेबल जसराम के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना क्षेत्र के श्यामू का घेर मोड पर अवैध शराब ले जाते हुए राकेश पुत्र रामबरन निवासी ढोन्ढ़ी का पुरा थाना दिहोली को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से आठ कार्टूनों में कई तरह की शराब को बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के 62 पव्वा, 38 हाफ, 7 बोतल, 12 बियर और 32 देशी पव्वा ले जाते हुए पकड़ा है। इस दौरान दिहोली थानाधिकारी परमजीत सिंह के साथ हेड कांस्टेबल जसराम, कांस्टेबल सत्यपाल, सुरेंद्र, शंभू दयाल, डीएसटी प्रभारी योगेश कुमार आदि मौजूद रहे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा