धौलपुर
पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के नेतृत्व में पिछले एक माह में धौलपुर पुलिस ने अवैध कार्यों की रोकथाम इनामी बदमाशों की घरपकड़ में लगातार की गई कार्रवाई ऑनलाइन ठगी करने वाली कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 48 पीड़ित व्यक्तियों का पैसा कराया वापस अवैध शराब की धरपकड अभियान में 21 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 16 व्यक्ति गिरफ्तार 24 वाहनों से अवैध बजरी पत्थर 122 टन किया जप्त अवैध हथियारों की घरपकड़ अभियान के तहत पिछले माह में 11 व्यक्ति गिरफ्तार 10अवैध हथियार सहित 14 जिंदा कारतूस भी बरामद 11 इनामी बदमाश भी किए गिरफ्तार
1 जुलाई से लागू हुए तीन नए कानून के संबंध में जिला पुलिस स्कूली विद्यालयों सहित आमजन को कर रही जागरूक
मनोहर सिंह चाहर ब्यूरो चीफ धौलपुर