भरतपुर
फर्जी लूट मामले का चौथा आरोपी जीतू जाट गिरफ्तार, नकदी सहित लूट में प्रयुक्त बाइक जब्त
भरतपुर .जिले के बयाना थानांतर्गत सिकन्दरा के पास ₹19 लाख 31हजार की फर्जी लूट के मामले में पुलिस ने गुरुवार को चौथे आरोपी जीतू जाट निवासी जाट की सराय हिण्डौन को गिरफ्तार कर लूट की राशि में से ₹1 लाख 18 हजार की नकदी एवं घटना में प्रयुक्त बाइक को जब्त किया है। गौरतलब है कि हिण्डोन के व्यवसायी राजीव अग्रवाल के मुनीम दीपक गोयल, कर्मचारी दीपक बेनीवाल व पिकअप ड्राईवर रवि राय ने गिरफ्तार आरोपी जीतू जाट के साथ षडयंत्र रच 25 जून को भरतपुर के व्यापारियों से उधारी लेकर अपनी पिकअप से हिण्डौन लौटते समय लूट की झूठी कहानी को अंजाम दिया था। लेकिन बयाना थानाधिकारी बाबू लाल के नेतृत्व में जाँच अधिकारी सहायक उपनिरीक्षक जितेन्द्र कुमार शर्मा ने 14 जुलाई को आरोपियों के षड़यंत्र का पर्दाफाश कर मुनीम दीपक गोयल, कर्मचारी दीपक बेनीवाल व पिकअप ड्राईवर रवि राय को गिरफ्तार कर ₹10 लाख 75 हजार की नकदी एवं लूट की राशि से खरीदे गए ₹1 लाख 21 हजार के कम्प्यूटर को बरामद कर कर लिया गया था।।
भरतपुर से हेमंत दुबे