हमें विरासत को अगली पीढ़ी को दिखाना भी और उसे संरक्षित भी करना है – दिया कुमारी*

25 जुलाई जयपुर

 

हमें विरासत को अगली पीढ़ी को दिखाना भी और उसे संरक्षित भी करना है – दिया कुमारी

 

 

 

जयपुर, 25 जुलाई। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की अध्यक्षता में तथा प्रमुख शासन सचिव, पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग श्रीमती गायत्री राठौड़ की उपस्थिति में गुरुवार को शासन सचिवालय में बजट घोषणा एवं परिवर्तित बजट वर्ष 2024-25 में की गई बजट घोषणाओं की क्रियान्वित्ति के संबंध में बैठक आयोजित की गई।

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने
पर्यटन, कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग से संबंधित बजट घोषणाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि
पर्यटन, पुरातत्व तथा धार्मिक स्थानों का सुनियोजित विकास कार्य किये जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को बजट घोषणाओं की क्रियान्वित्ति के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

उपमुख्यमंत्री के समक्ष इससे पूर्व अल्बर्ट हॉल म्यूजियम का उच्च आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए नवीनीकरण व सौंदर्यकरण करने के लिए तीन एजेंसियों की ओर से प्रस्तुतिकरण दिया गया।

दिया कुमारी ने प्रस्तुतिकरण के दौरान अधिकारियों औऱ एजेंसियों से कहा कि हमें विरासत को अगली पीढ़ी को दिखाना भी और उसे संरक्षित भी करना है। उन्होंने अल्बर्ट हॉल, आमेर तथा वॉल्ड सिटी जयपुर की धरोहर को संरक्षित करते हुए औऱ बेहतर कैसे बनाया जा सकता है, इस पर कार्य किये जाने के निर्देश दिए।

बैठक में निदेशक, पर्यटन विभाग डॉ.रश्मि शर्मा तथा पर्यटन विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!