चोरी की स्कूटी सहित आरोपी गिरफ्तार

भरतपुर 7 अगस्त

चोरी की स्कूटी सहित आरोपी गिरफ्तार

 

 

भरतपुर। शहर कोतवाली थाना पुलिस ने स्कूटी चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की स्कूटी को बरामद किया है। थाने के सहायक उप निरीक्षक विजयपाल ने बताया कि दिनांक 26 फरवरी 2024 को कऊआ का नगला थाना सेवर निवासी इन्द्रजीत पुत्र विजयसिंह ने अज्ञात चोर के विरूद्ध उसकी स्कूटी (रजि० नम्बर RJ05-SB-3286) को नई सब्जी मंडी कुम्हेर गेट से चोरी कर ले जाने का एक मामला थाना कोतवाली में पंजीबद्ध कराया था। उक्त मामले में बुधवार को थाना पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपी दीपक पुत्र नगेन्द्रपाल उम्र 23 साल जाति जाट निवासी सेढ की मढ गोपालगढ थाना मथुरागेट को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चुराई हुई स्कूटी को बरामद किया गया है।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!