जशपुर पुलिस द्वारा “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत् कल पूरे जिले में सर्च ऑपरेशन चलाते हुये कुल 52 गौ-वंश को तस्करों से मुक्त कराया गया,

# पत्थलगांव/कोतबा से रिपोर्टर टिकेश्वर शर्मा कि रिपोर्ट R9 भारत।

⏺️ जशपुर पुलिस द्वारा “ऑपरेशन शंखनाद” के तहत् कल पूरे जिले में सर्च ऑपरेशन चलाते हुये कुल 52 गौ-वंश को तस्करों से मुक्त कराया गया,
⏺️ सर्च ऑपरेशन में ग्राम साईंटांगरटोली से अन्य कुल 35 गौ-वंश को तस्करों से मुक्त कराया एवं 01 स्थाई वारंटी सहित कुल 07 आरोपियों को किया गिरफ्तार,
⏺️ तस्करी में प्रयुक्त छिपाकर रखे अन्य 02 पीकअप वाहन भी जप्त,
⏺️ चौकी उपरकछार ने भी 02 तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे कुल 09 गौ-वंश जप्त किया,
⏺️ इसी तरह चौकी कोतबा क्षेत्र से भी अज्ञात तस्कर से कुल 08 नग गौ-वंश जप्त किया,
⏺️ आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. कृषि पशु परि.अधि. 2004 की धारा 4, 6, 10 एवं पशु क्रूरता अधि. की धारा 11 का अपराध पंजीबद्ध,
⏺️ गौ-तस्करी में जप्त वाहनों को राजसात की जायेगी।

थाना लोदाम के आरोपीगण:-
1-मो. हुसैन अली उम्र 23 साल निवासी नगड़ी जिला रांची (झारखंड)
2-मो. इमरान उम्र 23 साल निवासी केराडीह थाना नारायणपुर।
3-मो. हलीम शाह उम्र 21 साल निवासी सिसई (झारखंड)।
4-मो. महबूब आलम उम्र 25 साल निवासी साईंटांगरटोली।
5-मो. अफताब खान उम्र 24 साल निवासी साईंटांगरटोली।
6-मौ. जुनैल खान उम्र 23 साल निवासी साईंटांगरटोली।
7-स्थाई वारंटी आरोपी मो. तौहीद खान उम्र 28 साल निवासी साईंटांगरटोली।

चैकी उपराकछार के आरोपीगण:-
1-रंजीत केरकेट्टा उम्र 40 साल निवासी लठबोरा चैकी उपराकछार।
2-देवकरण भीतरिया उम्र 27 साल निवासी जड़ाटोली चैकी बनडेगा थाना तलसरा (ओड़िसा)

 

—–00——
➡️ कल दिनांक 07.08.2024 के प्रातः 04ः00 बजे पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनिल सोनी के नेतृत्व में लगभग 125 अधि./कर्मचारियों द्वारा विभिन्न 05 टीम बनाकर ड्रोन, बलवा ड्रील, अश्रु गैस सामग्री के लैस होकर पशु तस्करी के लिये कुख्यात ग्राम साईंटांगरटोली में वृहद स्तर पर “ऑपरेशन शंखनाद” चलाते हुये गौ-तस्करों के ठिकानों पर एक साथ चारों तरफ से घेराबंदी कर दबिश दिया गया, दबिश देने के दौरान पुलिस टीम द्वारा 04 अलग-अलग बाड़े से कुल 37 गौ-वंश को तस्करों के कब्जे से जप्त किया गया, साथ ही गौ-तस्करी में संलिप्त आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर उनसे तस्करी में प्रयुक्त 09 पीकअप वाहन, 03 कार, 01 स्कार्पियो, 05 मोटर सायकल जप्त किया गया। पुलिस द्वारा पुनः उक्त पूरे ईलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर आरोपियों से छिपाकर रखे अन्य कुल 35 गौवंश एवं तस्करी में प्रयुक्त 02 पीकअप वाहन को जप्त किया गया।
➡️इसी तरह कल दिनांक 07.08.24 को सर्च ऑपरेशन चलाकर चौकी उपरकछार थाना तपकरा क्षेत्र के ग्राम सिंगीबहार में दबिश देकर गौ-तस्करी कर रहे आरोपीगण 1-रंजीत केरकेट्टा उम्र 40 साल निवासी लठबोरा चौकी उपराकछार एवं 2-देवकरण भीतरिया उम्र 27 साल निवासी जड़ाटोली चैकी बनडेगा थाना तलसरा (ओड़िसा) के कब्जे से कुल 09 नग मवेषी जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
➡️कल दिनांक 07.08.24 को चौकी कोतबा क्षेत्र में भी सर्च ऑपरेशन चलाकर ग्राम हल्दीझरिया की तरफ से पीठाआमा की ओर पैदल गौ-तस्करी कर रहा उस क्षेत्र का कुख्यात तस्कर पुलिस को देखकर भाग गया, पुलिस द्वारा अज्ञात तस्कर से कुल 08 नग गौ-वंश को जप्त किया गया है।

➡️पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह द्वारा कहा गया है कि – “जशपुर पुलिस द्वारा कल दिनांक 07.08.24 को पूरे जिले में ”ऑपरेशन शंखनाद“ के तहत् सर्च ऑपरेशन चलाकर कुल 09 आरोपियों से 52 गौ-वंश जप्त किया गया है, आने वाले दिनों में वृहद स्तर पर ऑपरेशन चलाया गया। क्षेत्र में पशु तस्करी होने की सूचना पर मुझे तत्काल देवें, आपका नाम गोपनीय रखा जावेगा एवं पुरष्कृत किया जावेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!