मारपीट कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
भरतपुर.शहर की मथुरा गेट थाना पुलिस ने जनाना अस्पताल की पार्किंग पर गुंडागर्दी करते हुए युवक के साथ मारपीट कर जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीओ सिटी सुनील प्रसाद शर्मा ने बताया कि 6 अगस्त को विशाल पुत्र मुकेश कुमार निवासी अनाहगेट बजरिया ने मौहल्ला गोपालगढ निवासी विष्णु पुत्र शुगनसिंह बगैराह 2-3 जनों के विरूद्ध जनाना हॉस्पीटल पार्किंग पर उस के साथ मारपीट कर जातिसूचक भाब्दों से अपमानित करने का एक मामला थाना मथुरागेट में पंजीबद्ध कराया था। उक्त मामले में कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस द्वारा शुक्रवार को नामजद आरोपी विष्णु पुत्र शुगनसिंह जाति जाट उम्र 25 साल निवासी मौहल्ला गोपालगढ थाना मथुरागेट, सूरजसिंह पुत्र नाहरसिंह जाति जाट उम्र 26 साल निवासी तीन थोक जघीना थाना उधोगनगर व उदयसिहं पुत्र विजयसिहं जाति मीणा उम्र 36 साल निवासी धानौता थाना सेवर को गिरफतार किया गया है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे