पुलिस में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 2 लाख हड़पने का नदबई थाने में हुआ मामला दर्ज

भरतपुर 4 सितंबर

पुलिस में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 2 लाख हड़पने का नदबई थाने में हुआ मामला दर्ज

तीनों नामजद आरोपी नदबई के गांव किशनपुरा के है निवासी

भरतपुर. क्षेत्र में नौकरी के नाम पर लोगों को गुमराह कर पैसे हड़पने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं, इसी के अंतर्गत पुलिस में नौकरी लगवाने का झांसा देकर 2 लाख रुपए हड़पने को लेकर तीन व्यक्तियों के खिलाफ नदबई थाने मे मामला दर्ज कराया गया है। गांव तलछेरा निवासी प्रेम सिंह पुत्र हंसराम गुर्जर ने मामला दर्ज कराया है कि वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा है। गांव किशनपुरा के रहने वाले रामकरण पुत्र हप्पो और उसके बेटे महावीर और राजवीर से पीड़ित की जानकारी है। पीड़ित ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि बेरोजगारी का फायदा उठाकर आरोपियों ने उससे कहा कि हमारी पुलिस विभाग में अच्छी जानकारी है। हम तूझे पुलिस में नौकरी लगवा देगें। इससे प्रेम सिंह, आरोपियों के झांसे में आ गया और करीब दो साल पहले आरोपियों ने प्रेमसिंह को बहला फुसलाकर 2 लाख रुपए नगद ले लिये और आरोपियों ने कहा कि अब हम तुम्हें पुलिस के पेपर में पास करा देंगे। इसके बाद तुम्हें नौकरी लगने पर 7 लाख रुपए और देने होंगे। पीड़ित ने बताया कि उसने राजस्थान पुलिस का पेपर दिया। लेकिन वह पेपर में फेल हो गया, तो पीड़ित ने आरोपियों से कहा कि आपने मुझे पेपर पास नहीं कराया। अब मेरे पैसे वापस दे दो, तो आरोपी तरह तरह के बहाने लगाते रहे और कहा कि हम तुम्हे अन्य विभाग में नौकरी लगवा देगें। प्रेमसिंह, आरोपियों से पैसों का तकादा करता रहा, लेकिन उन्होंने पैसे वापस नहीं दिए। जिसके बाद अब प्रेमसिंह ने नौकरी लगवाने के नाम पर 2 लाख रुपए हड़पने का आरोप लगाते हुए नदबई थाने मे मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!