गवर्नमेंट कॉलेज सैंपऊ में आरबीआई 90 क्विज प्रतियोगिता

आज दिनांक 05/09/2024 को गवर्नमेंट कॉलेज सैंपऊ में आरबीआई 90 क्विज प्रतियोगिता के बारे में सभी छात्रों को अग्रणी जिला प्रबंधक धौलपुर से मंगेश कुमार जी और जिला विकास प्रबंधक कैलाश चंद मीणा जी और क्रिसिल फाउंडेशन से गिल्लू राम चौधरी ने आरबीआई 90 क्विज की रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी दी और ब्लॉक सैंपऊ के गांव नोरगाबाद में वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन किया गया कैंप में उपस्थित जिला विकास प्रबंधक धौलपुर करौली डीडीएम कैलाश चंद मीणा जी और अग्रणी जिला प्रबंधक धौलपुर श्री मंगेश कुमार जी और गिल्लु राम चौधरी जी कैंप में उपस्थित हुई और कैंप में महिलाओं को रोजगार के बारे में जानकारी से अवगत कराया गया और साइबर फ्रॉड के बारे में भी जानकारी दी गई और एफएलसी मदन जी , के द्वारा महिलाओं को pmsby,pmjjby,ssy आदि योजनाओं की जानकारी दी गई सीएफएल शिविर प्रभारी के सेंटर मैनेजर हंसराज गुर्जर और तेजवीर गुर्जर ने बैंकिंग की सभी योजनाओं से जुड़ने की अपील की कैंप मे ,भानु शर्मा आदि उपस्थित रहे और धौलपुर में गवर्नमेंट कॉलेज में मैं भी आरबीआई 19 क्विज के बारे में जानकारी दी और रजिस्ट्रेशन के बारे में छात्रों को बताया गया क्रिसिल फाउंडेशन से गिल्लू राम चौधरी जी ने आरबीआई 90 क्विज प्रतियोगिता के बारे मैं जानकारी दी
ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह चाहर धौलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!