भरतपुर 5 सितंबर
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, ससुरालीजन हुए घर से फरार
भरतपुर. जिले के बयाना सदर थाना क्षेत्र के गांव कैर वमनपुरा में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में 38 साल की विवाहिता राधा पत्नी प्रेमचंद शर्मा की मौत हो जाने के बाद ससुराल पक्ष के लोगो का घर से फरार हो जाने का मामला सामने आया है। मृतका के पीहर पक्ष ने ससुरालीजन पर जहर देकर उनकी बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। हंगामे की स्थिति के बीच पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सीएचसी में रखवाया है। बताया गया कि रूपवास के गांव बौकोली निवासी राधा की शादी 18 साल पहले बयाना के गांव वमनपुरा कैर निवासी प्रेमचंद शर्मा के साथ हुई थी। प्रथम दृष्टया पति-पत्नी में गृह क्लेश के चलते विवाहिता द्वारा विषाक्त पदार्थ का सेवन करने की बात सामने आई है।।
भरतपुर से हेमंत दुबे