आइये न हमरा बुढ़ीखाड़ में

पांडू से अनिल शर्मा की रिपोर्ट

आइये न हमरा बुढ़ीखाड़ में

 

हमें बुढ़िखांड कहते हैं.

 

मैं बिश्रामपुर विधानसभा 77और पलामू लोकसभा क्षेत्र 13 में आता हूं. झारखण्ड के पलामू जिले के विकासविहीन प्रखंड पाण्डु से आता हूँ.
15 वर्षो से मैं दुख में रहकर कराह रहा हूँ सभी को दुख भी दे रहा हूं।
सभी जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी आते जाते हैं कोई हमें चिढ़ाते हुए जाता है तो कोई हमें कोसते जाता है.कइयों ने तो हमें गाली गलौज देते जाता है. और तो और मेरी इस हलात मे भी लोग खडे होकर बड़े मजे से फोटो सेल्फी भी लेते है. कुछ लोग तो मेरी इस हलात मे भी मेरे दरवाजे पर टेंट लगा कर भाषण भी देते है.कुछ ने मेरे ऊपर हल चला कर धान भी रोपाई करा दी पर मै चुप बैठ देखते रहा.उन माननीय जनप्रतिनिधियों के इंतजार मे जो आएंगे और मेरी भी सुद्धि लेंगे,परन्तु सभी आये रोज मेरे दरवाजे होकर गुजर रहे है. मैंने तो देखा भी यहां के जनप्रतिनिधियों को आँख भी खुली है गाड़ी के शीशे भी खुले थे परन्तु इनके तो मेरी हलात पर जरा सी लज्जा भी नहीं आई और लगता है आएगी भी नहीं क्योंकि अब समय भी पूरा हो चूका है.सुना है आजकल सरकार आपके द्वार आ रही है, मै भी उनके इंतजार मे पलकें झुकाये बैठा हूँ शायद मेरे दरवाजे पर भी सरकार की दस्तक हो, पर उम्मीद नहीं है क्योंकि ये भी अपने कार्यक्रम के नाम पर लूटने मे मशगुल है।
अब तो लगता है की झारखण्ड में बिश्रामपुर विधानसभा 2024 का चुनाव मेरे नाम पर होनेवाला है।
काश कोई जनप्रतिनिधि बने जो हमारे कलंकित नाम को मिटा सके हटा सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!