अब राज्य स्तर पर होगी 9वीं से 12वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएँ : सभी जिलों में एक समान पेपर

भरतपुर 7 सितंबर

अब राज्य स्तर पर होगी 9वीं से 12वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएँ : सभी जिलों में एक समान पेपर

भरतपुर. शिक्षा विभाग राजस्थान ने इस साल सत्र 2024-25 की परीक्षा व्यवस्था में बड़ा परिवर्तन करते हुए 9वीं से 12वीं कक्षा की अर्द्धवार्षिक तथा कक्षा 9 व 11की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन राज्य स्तर पर करवाने का निर्णय लिया है। जिसके तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय समान परीक्षा समिति का गठन किया जाएगा। यह समिति राज्य स्तर पर परीक्षा का संचालन करेगी। बता दें कि वर्तमान व्यवस्था के अनुरूप ये परीक्षाऐं समस्त जिलों में समान परीक्षा योजना के तहत आयोजित की जाती रही है। अब नई व्यवस्था के चलते इस समिति द्वारा गोपनीय रूप से मुद्रण करवाने हेतु प्रिंटिंग प्रेस से निविदा आमंत्रित की जायेगी तथा संबंधित गोपनीय फर्म को प्रश्न पत्र मुद्रण व छपाई का कार्य सौंपा जायेगा। साथ ही राज्य स्तरीय समान परीक्षा के लिये प्रति विद्यार्थी शुल्क की दर भी निर्धारित करेगी। इस शुल्क में जिला स्तर पर प्रश्न पत्र वितरण के लिये आवश्यक राशि भी सम्मिलित होगी।

 

 

_2 वर्ष के लिए होगा राज्य नोडल का चयन

इसके साथ ही राज्य स्तरीय समान परीक्षा नोडल का चयन भी किया जाएगा। चयनित नोडल इस समिति में सम्मिलित संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा के अतिरिक्त शेष संभागों में से किसी 01 संभाग का संयुक्त निदेशक होगा। यह चयन अधिकतम 02 वर्ष के लिये होगा।गौरतलब है कि मौजूदा समय में ये सभी कार्य जिला समान परीक्षा योजना द्वारा संचालित किए जाते थे अब जिला समान परीक्षा योजना द्वारा परीक्षा शुल्क का संग्रहण तथा प्रश्न पत्रों के वितरण आदि कार्य संपादित किए जाएंगे।

_यूं रहेगा राज्य स्तरीय समान परीक्षा समिति का प्रारूप

1. अतिरिक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर= अध्यक्ष
2. निदेशक द्वारा नामित कोई 4 संयुक्त निदेशक = सदस्य
3. सहायक निदेशक, गुणवत्ता एवं नवाचार अनुभाग, बीकानेर= सदस्य सचिव

टॉपिक एक्सपर्ट

“राज्य स्तर पर एक समान प्रश्न पत्र से विद्यार्थी अंकभार, बोर्ड परीक्षाओं, पेपर पैटर्न और कठिनाई स्तर के लिए बेहतर ढंग तैयार हो सकेंगे। नई व्यवस्था के अनुसार अलग-अलग विषयों के प्रश्न पत्र निर्माण व अनुसीमन का कार्य अलग-अलग संभाग स्तर पर होने से प्रश्न पत्रों की गोपनीयता में भी बढ़ोतरी होगी।।

भरतपुर से हेमंत दुबे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!