महिलाओं ने बड़ी धूमधाम से तीजे का उपवास रखा
मोहम्मद इदरीश विरानी
दामजीपुरा भीमपुर ब्लॉक के दामजीपुरा में महिलाओं ने तीजे का उपवास रखा और अपने पति की लंबी उम्र के लिए यहां उपवास रखकर ऊपर वाले से मन्नत मांगी यह उपवास हर महिलाहो ने रखा जो नदी से कुछ सामग्री लेकर आते हैं और रात भर जाकर यह परंपरा निभाई जाती है रात भर पूजा पाठ करके सुबह फिर नदी जाकर सामग्री को सिरा देते हैं उसके बाद उपवास खत्म हो जाता है फिर गणपति जी की स्थापना करते हैं