भरतपुर 12 सितंबर
बयाना के बांध बरेठा के खुले गेट, कुकुंद नदी के सहारे बसे आधा दर्जन गांव हुए जल मग्न
एसडीएम ने बहाव क्षेत्र वाले गांवों में किया अलर्ट जारी, मुनादी कराकर लोगों से सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की करी अपील
भरतपुर. लगातार बारिश के चलते 10 दिन के अंतराल में बयाना के बांध बारेठा के गेट खोलने से कुकुन्द नदी के सहारे बसे आधा दर्जन गांव पुराबाई खेड़ा, कोठीखेड़ा, नारौली, कंजौली, ककरौआ, माढापुरा आदि में खेत लबालब हो गए हैं। जिससे खरीफ की फसल चौपट हो गई है। इसके साथ ही नदी का पानी गांवों के रास्तों में भरने लगा है। जल संसाधन विभाग के एईएन दशरथ सिंह ने बताया कि कैचमेंट एरिया में बारिश से बांध में पानी की लगातार आवक हो रही है। आवक कम होने पर ही गेट बंद होंगे। बयाना एसडीएम राजीव शर्मा ने कुकुन्द नदी के बहाव क्षेत्र वाले गांवों में अलर्ट जारी कर मुनादी कराकर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने की अपील की है। साथ ही संबंधित पटवारी-ग्राम विकास अधिकारियों को फील्ड में रहकर लगातार निगरानी रखने और लोगों को जान माल की हानि से बचाने के लिए सावधान करने के निर्देश दिए हैं।।
भरतपुर से हेमंत दुबे