भरतपुर 13 सितंबर
नदबई में निजी शिक्षण संस्थानों ने सौंपा जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन
घोषित अवकाशों के कारण बोर्ड कक्षाओं में लगातार रूप से बाधित हो रहे पाठ्यक्रम को देखते हुए अवकाश निरस्त करने की रखी मांग
भरतपुर. क्षेत्र में मौसम की अनुकूलता व छात्र हितों को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 12 सितंबर से 16 सितंबर तक घोषित छात्र-छात्राओं के विद्यालय अवकाशों में बोर्ड कक्षाओं के संचालन की अनुमति को लेकर शुक्रवार को कस्बा नदबई क्षेत्र के निजी शिक्षण संस्थानों ने उपखंड अधिकारी नदबई गंगाधर मीणा को जिला कलेक्टर अमित यादव के नाम ज्ञापन सोंपा। ज्ञापन द्वारा अवगत कराया गया है कि नदबई क्षेत्र में मौसम साफ व धूप खिली हुई है। साथ ही उक्त क्षेत्र में पानी का कोई बहाव क्षेत्र भी नहीं है और ना ही कोई रास्ता अवरूद्ध है। मौसम की सभी अनुकूल परिस्थितियों को देखते हुए जिला कलेक्टर महोदय से निवेदन किया गया है कि विगत अगस्त माह में भी मात्र 9 कार्य दिवसों में ही छात्र-छात्राओं की अध्यापन प्रक्रिया हुई है, जिसके कारण छात्र-छात्राओं का पाठ्यक्रम निरंतर रूप से प्रभावित हो रहा है साथ ही बोर्ड कक्षाएं भी निरन्तर प्रभावित हो रही हैं। अतः छात्र हित में मौसम की अनुकूलता को देखते हुए घोषित अवकाशों में शिथिलता प्रदान करने का उपखंड अधिकारी सहित जिला कलेक्टर महोदय से निवेदन किया गया है। उपखंड अधिकारी गंगाधर मीणा द्वारा छात्र हितों को ध्यान में रखते हुए उच्च अधिकारियों से शीघ्र वार्ता कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया है। इस मौके पर अजय कटारा,त्रिलोकचंद शर्मा, प्रदीप उपाध्याय, माणिक चंद, भूपेंद्र कटारा पुष्पेंद्र सिंह, चरन सिंह कोली,लेखराज सिंह, वीरेंद्र सिंह, परमानंद पाठक सहित अनेकों निजी शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।।
भरतपुर से हेमंत दुबे