चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
हॉस्पिटल बाउंड्री में पानी भरने से विधवा का टुटा मकान बी एम ओ रंजना तिर्की ने मुआवजा देने की घोषणा
हॉस्पिटल प्रभारी कदम व उर्मिला कँवर लगाती रही गुहार किसी नहीं सुनी इनकी आवाज विधवा का बनाती रहीं मजाक
कटघोरा// सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत चाकाबुड़ा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बाउंड्रीवाल में पानी भरने से बगल के घर में निवासरत श्रीमती सातो बाई विधवा पति स्व.गनपत राम का घर टूट गया है समस्या का अवगत हितग्राही ने बी एम ओ रंजना तिर्की को कराई जिस पर चाकाबुड़ा हॉस्पिटल में बैठक ले रही बीएमओ ने तुरंत बैठक के बीच मे महिला के घर के बनवाने व उसके के किनारे किनारे मिट्टी डलवाने की घोषणा की इस पर महिला ने बीएमओ की सहृदयता का लोगो ने भूरी भूरी प्रशंसा किया।उनके घोषणा से विधवा महिला ने भी कृतज्ञता व्यक्त किया है।
ज्ञात हो कि विधवा महिला के द्वारा चाकाबुड़ा में पदस्थ उर्मिला कँवर से लगातार टूटे हुए मकान को बनवाने के लिए गुहार लगाते रही लेकिन उर्मिला कँवर विधवा के बातों को नजरअंदाज करती रही। हॉस्पिटल के प्रभारी कदम इनको भी निवेदन किया गया था परन्तु इन्होंने कोई कार्यवाही नहीं किया था।यहां लोग बताते हैं कि कदम सर कब आते हैं कब जाते हैं किसी को मालूम नहीं रहता है।उनको प्रभारी पोस्ट और राशि का बंदरबांट से मतलब रहता है।
सातो बाई पति के मृत्यु के बाद एकाकी जीवन व्यतीत करती है रोजी मजदूरी कर जीवन यापन करती हैं उम्रदराज होने के कारण अब रोजी मजदूरी भी करना मुश्किल हो गया है।फिरहाल बीएमओ मैडम के घर बनवाने और बाउंड्रीवाल पर मिट्टी डलवाने की बात से महिला बहुत खुश है लोगों का मानना है सैकड़ो लोगो के बीच विधवा ने बीएमओ से गुहार लगाई है तो निश्चित ही महिला का समस्या का समाधान होगा।
बीएमओ के सरल सहज हिर्दयता और विधवा की वेदना को समझते हुए दीवाल टूटने व मकान की राशि को दिलाने की बात कही जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है जनप्रतिनिधियों का कहना है कि आज तक इतने बीएमओ और अधिकारी आते थे स्वास्थ्य कर्मचारियों के अलावा किसी की बात नहीं सुनते थे यह पहला अधिकारी है जो विधवा पीड़िता की बात सुनी इस अवसर पर रीता चौरसिया बीई,चन्द्रपाल आर एम ए, ओम प्रकाश, लीला पिल्ले, रूक्मिणी,उर्मिला कँवर,राजवाड़े मैडम,कुम्भकार जी,सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, मितानिनों आदि उपस्थित रहे।