ब्यूरो रिपोर्ट छ. ग. रायगढ़ से महेंद्र अग्रवाल R9 भारत
छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक आदरणीय श्री टी.एस . सिंह कवर जी के जन्मदिन पर अस्पताल में मरीजों को बांटे फल और मिठाई
रायगढ़/धरमजयगढ :
छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएसन के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश रात्रे जी के कुशल मार्गदर्शन में जिला अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल के नेतृत्व में जिले के सभी ब्लाक अध्यक्ष और सदस्यों ने मिल कर जन्मदिन मनाया इसी अवसर पर जिले के ब्लाक धरमजयगढ में भी छत्तीसगढ़ मिडिया एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक श्री टी.एस . सिंह कवर जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर जिला रायगढ़के सभी सदस्यों ने धरमजयगढ सिविल अस्पताल में मरीजों को फल और मिठाई वितरित किया । वहीं, टीम द्वारा कंवर जी की दीर्घायु व बेहतर स्वास्थ्य की कामना की गई।
इस मौके पर राधेश्याम अग्रवाल, इंद्रजीत साहू, कान्हा सोनी, मौजूद रहे। बता दें कि कंवर जी छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के दामाद है जनहित से जुड़े मुद्दों को लेकर आम जनता की आवाज को सरकार के समक्ष बुलंद करते रहते हैं।कार्यक्रम को सफल बनाने में संगठन के सदस्य संजीव शर्मा, अशोक, मनोज खंडेल, महेंद्र सिदार,विजय शर्मा, हेमंत टंडन, सुनील अग्रवाल,राज कुमार पटेल, संजय खूंटे एवं सभी सदस्य का योगदान रहा