भरतपुर 14 अक्टूबर
उपतहसील मुख्यालय लखनपुर मे नवनियुक्त नायब तहसील दीपा यादव का किया स्वागत
नदबई.उप तहसील मुख्यालय लखनपुर मे नवनियुक्त नायब तहसीलदार दीपा यादव द्वारा आज कार्यग्रहण करने पर समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर के नेतृत्व मे स्वागत किया गया। महेश लखनपुर ने बताया की विगत लंबे समय से उप तहसील मुख्यालय लखनपुर मे नायब तहसीलदार की पोस्ट रिक्त थी जिससे यहां के 44 रेवेन्यू गांव के किसानों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पडता था। अधिकारी दीपा यादव द्वारा पद ग्रहण करने से अब किसानों के सारे राजस्व कार्य उप तहसील कार्यालय लखनपुर मे हो सकेंगे। इसके लिए ग्रामीणों के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं क्षेत्रीय विधायक कुंवर जगतसिंह का आभार प्रकट किया है इस अवसर पर स्टांप संघ शिवदयाल कटारा, यदुवीर,पुष्पेंद्र,अजयसिंह कानूनगो थानसिंह, गिरदावल उमेश, मुनेंद्र,पटवारीगण भूपेंद्र लखनपुर, अजय करही,धर्मेन्द्र चौधरी,लक्ष्मण शर्मा अटारी,सतीश,दुष्यंत,करूणा तिवारी आदि उपस्थित रहे।।
भरतपुर से हेमंत दुबे