24 अक्टूबर धौलपुर
पुलिस थाना सैंपऊ द्वारा अवैध देशी शराब माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई
अवैध देशी शराब की 20 पेटी कुल 960 अवैध देसी पवा एवं कार ऑल्टो को किया जप्त
धौलपुर पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार मेहरड़ा IPS के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए थाना अधिकारी गंभीर सिंह कंसाना के द्वारा अपराधियों के चलाए जा रहे एरिया डोमिनेशन अभियान के के मध्य नजर थाना हाजा पर टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए सपून बाईपास से एक कार RJ 11CA 3935 को मय 20 पेटी देशी शराब कल 960 अवैध देसी पव्वा सहित गिरफ्तार किया वह चालाक बेड़ो का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा उक्त प्रकरण में एफआईआर दर्ज कर जल्द ही ड्राइवर की गिरफ्तारी की प्रयास किए जा रहे हैं
ब्यूरो चीफ मनोहर सिंह चाहर