राजाखेड़ा,,आवंटित बालिका विद्यालय जमीन पर भू माफिया का अतिक्रमण उठाने के लिए दिया ज्ञापन ।

राजाखेड़ा,,आवंटित बालिका विद्यालय जमीन पर भू माफिया का अतिक्रमण उठाने के लिए दिया ज्ञापन ।

हुनर शक्ति फाउंडेशन संस्था निरंतर तीन वर्ष से राजा खेड़ा धौलपुर जिले के साथ साथ अन्य राजस्थान के जिलों में शिक्षा के लिये निरंतर कार्य कर रही है सरकारी बालिका विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण का प्रकरण संस्था के सामने आया जिसके साक्ष्य संस्था के द्वारा जुटाए गये। जिसकी सूचना उपखण्ड अधिकारी महोदया को देकर संस्था प्रमुख प्रशांत शर्मा के द्वारा ज्ञापन दिया गया। साक्ष्य के अनुसार उन्होंने बताया राजा खेड़ा नगर पालिका राजाखेड़ा द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय राजाखेड़ा को विद्यालय भवन निर्माण हेतु हाट मैदान ऑन रोड पर खसरा नंबर 3949 जरिहा नंबर -2 रकवा 13 विश्वा जमीन जिसकी ऑन रोड कमर्शियल लंबाई 150 फीट थी। जिसकी कीमत आकलन मे 5 करोड़ से अधिक हैआवंटित की थी ।तत्कालिक प्रिंसिपल द्वारा तारवंदी कर गेट लगाकर कब्जा ले लिया था। बजट आवंटन में विलंब होने के कारण जगह पड़ी रही जिस पर मौका पाकर माफियाओं ने अतिक्रमण कर लिया ।बालिका शिक्षा प्रभावित होने की स्थिति मे शहर से दो किलोमीटर दूर अन्य जमीन आवंटित की गयी लेकिन पहले से आवंटित विद्यालय जमीन आज भी अतिक्रमण की स्थिति बनी हुई है। संस्था पदाधिकारियों में शामिल श् राधे श्याम तोमर,नीरज झा एवं सदस्यों मे शामिल विनोद चौहान दिनेश शर्मा ने निष्पक्ष जाँच कर सरकारी विद्यालय आवंटित जमीन से अतिक्रमण मुक्त हेतु विश्वास दिलाया गया। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!