जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा ने तिब्बती रिफूजी ल्हासा मार्केट का किया अवलोकन और पूछा व्यापारियों का हाल
भारत तिब्बत संघ के सहयोग से लग रहे तिब्बती रिफूजी ल्हासा मार्केट गुलाब बाग धौलपुर पहुँच कर क्रमबद्ध तरीके से लगी दुकानों मे रखे गर्म कपड़ों की क्वालिटी एवम मार्केट में सफाई व्यवस्था देख कर हुए खुश
हर एक दुकान के व्यापारी से व्यक्तिगत पूछे हालचाल और कहा सुरक्षा को लेकर आप रहें बिल्कुल निश्चिंत
जल्दी ही आपके मार्केट के पास लगेगी एक अस्थाई पुलिस चौकी
अगर आपके साथ कोई बदमाशी करे तो वहाँ करें शिकायत अपना नम्बर देकर कहा सामने है मेरी ऑफिस और सीधे करें मुझे फोन
आपकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी
नही आने देंगे कोई भी परेशानी
शिक्षा स्वास्थ्य या रहने खाने में कोई समस्या हो तो बेझिझक बिना घबराए करें शिकायत हम करेंगे समाधान
मौके पर ही अधीनस्थ कर्मचारी को क्षेत्रीय पुलिस थाना को नियमित पेट्रोलिंग करने की कहने को दिये निर्देश
तिब्बती ल्हासा मार्केट के उप प्रधान शिरीन ने सभी व्यापारियों की ओर से शासन प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने को लेकर SP साहब का आभार व्यक्त किया
एस पी सुमित मेहरडा के साथ अनुराग शर्मा विभाग प्रमुख कुटुंब प्रबोधन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, लाखन सिंह प्रांत ग्राम विकास प्रमुख, दुष्यंत शर्मा प्रांत महामंत्री भारत तिब्बत संघ, राम शर्मा, मनु उपस्थित रहे
ब्यूरो मनोहर सिंह चाहर