बीएससी की परीक्षा केंद्र को बदलने पर एबीवीपी व छात्रों में दौड़ी खुशी की लहर
राजाखेड़ा महाविद्यालय का बीएससी का परीक्षा केंद्र धौलपुर से राजाखेड़ा होने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में तथा स्टूडेंटों में खुशी का माहौल देखा गया।जब बीएससी प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा राजाखेड़ा महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र धौलपुर गवर्नमेंट पीजी महाविद्यालय में था ।वहां पर छात्र-छात्राओं को आने-जाने में तकलीफें पैदा होती थी तथा उनके लिए इतना लंबा सफर तय करना एक चुनौती पूर्ण कार्य था यह कार्य उसे चुनौती के बराबर था जैसे बरसात के मौसम में एक नदी को तैर कर पार करने जैसा था।
राजाखेड़ा से धौलपुर की दूरी तकरीबन 40 किलोमीटर है जिसमें इतना लंबा सफर तय करने में वाहनों से एक्सीडेंट आवारा पशु तथा निजी वाहनों प्राकृतिक खराबी स्वयं को” लू” लगना इत्यादि एक आम घटना थी क्योंकि मौसम भी उस समय विभीषण गर्मी वाला था ।
सभी छात्र-छात्राओं को अपने मन में भय बना रहता था की यदि परीक्षा के समय पर महाविद्यालय में नहीं पहुंच पाए तो उनकी पूरी 1 वर्ष की मेहनत पर पानी फिर जाएगा।
लेकिन आप परीक्षा केंद्र बदल चुका है अब उनको कोई भी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ रहा है । क्योंकि अब उन का सेमेस्टर का परीक्षा केंद्र निजी महाविद्यालय में ही है।
एबीवीपी के द्वारा राजाखेड़ा में बीएससी द्वितीय सेमेस्टर परीक्षार्थियों को नगर मंत्री पतंजलि गुड्डू वर्मा ने तिलक लगाकर मुंह मीठा कर दी शुभकामनाएं।
आकाश मोनू हेमेंद्र किशन नीरज आदि स्टूडेंट मौजूद रहे। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा