मेरा जीवन समाज के लिए समर्पित बंटी परमार।

मेरा जीवन समाज के लिए समर्पित बंटी परमार।

मेरा जीवन समाज के लिए समर्पित बंटी परमार। धौलपुर जिले में 25 जनवरी को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की मूर्ति का अनावरण हो रहा है। इस भव्य कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए कई माननीय अतिथिगण भारत सरकार एवं राज्य सरकार के केंद्रीय मंत्री व राज्य मंत्री ज्यादातर शिरकत करेंगे। केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़, पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुड़ा, शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी, महिपाल मकराना, मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तौमर, मध्यप्रदेश के मंत्री प्रदुमन तोमर, मुरैना विधायक शिवमंगल सिंह, विधायक रविन्द्र सिंह (भिडोसा), पूर्व संसदीय सचिव गिरिराज सिंह मलिंगा, बाह विधायिका महारानी पक्षालिका सिंह जिला अध्यक्ष आगरा मन्जू भदौरिया एवं कई सम्माननीय अतिथियों की पहुंचने की संभावनाए है। इस मौके पर उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, दिल्ली, हरियाणा आदि राज्यों से भी अतिथिगण पहुंच रहे हैं। सभा में लाखों की भीड़ पहुंचने की संभावना है। इस मौके पर बंटी परमार रतनपुर ने कहा कि “बुलावे भेजे नहीं जाते कभी जंग ए स्वाभिमान में
योद्धा खुद ही चलकर आते हैं युद्ध के मैदान में”। कार्यक्रम की तैयारी में समस्त राजपूत सभा धौलपुर, करणी सेना श्री राजपूत सभा क्षत्रिय महासभा एवं धौलपुर जिले के सभी क्षत्रिय समाज के संगठन तैयारी में लगे हुए हैं। आज पी डब्लू डी के ठेकेदार छिंगा परमार टोंटरी ने युवा टीम के साथ पूरे क्षेत्र में बैनर लगाए एवं कई गांवों में मूर्ति अनावरण के भव्य कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण दिया। इस मौके पर उनके साथ विक्रम सिंह परमार ( बिक्कू) अमरपुरा, कुलदीप पत्रकार, डरुआ परमार, सोनू परमार, मोनू परमार, सोनू सिसोदिया बरेहमोरी, नरोत्तम परमार आंगई, भोलू परमार सलेमपुर, दीपक परमार रतनपुर, रॉकी परमार रतनपुर, शिवांश एवं छोटा परमार रतनपुर, हरवीर सिंह एवं ओमवीर सिंह मंशाकापुरा , अमित परमार नाहरपुरा एवं बंटी परमार रतनपुर की पूरी टीम उपस्थित रही। संवाददाता मनोज राघव राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!