भरतपुर 24 जनवरी
लखनपुर को पंचायत समिति बनाये जाने को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम गंगाधर मीना को सौंपा ज्ञापन
नदबई. उप तहसील मुख्यालय लखनपुर को पंचायती राज संस्थाओं के परिसीमन/पुर्नगठन के तहत लखनपुर को नवीन पंचायत समिति बनाने जाने की मांग को लेकर समाजसेवी एडवोकेट महेश लखनपुर के नेतृत्व मे क्षेत्रीय ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम उपखंड अधिकारी नदबई गंगाधर मीणा को ज्ञापन सौंपा। महेश लखनपुर ने बताया की नदबई पंचायत समिति लखनपुर से 20 किमी दूर पडती है उप तहसील मुख्यालय लखनपुर नवीन पंचायत समिति बनाये जाने की सारी अर्हताओं को पूरी करता है। नवीन पंचायत समिति बनने से क्षेत्र का अत्यधिक विकास संभव होगा, साथ ही उप तहसील मुख्यालय लखनपुर को तहसील कार्यालय में क्रमौन्नत करने,विधुत कनिष्ठ अभियंता कार्यालय को सहायक अभियंता कार्यालय मे क्रमौन्नत करने,आदर्श प्राथमिक आरोग्य मंदिर को समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे क्रमौन्नत करने,राजकीय बालिका महाविद्यालय खुलवाने, सैनिक स्कूल एवं मिनी सचिवालय खुलवाने, उप तहसील परिसर की चार दिवारी एवं उप तहसील भवन व नायब तहसीलदार भवन की मरम्मत करवाये जाने, उप तहसील मुख्यालय लखनपुर क्षेत्र मे चंबल का पानी उपलब्ध करवाये जाने की इत्यादि मांगों को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम उपखंड अधिकारी नदबई गंगाधर मीणा को ज्ञापन सौंपकर की है। इस अवसर पर नवनीत चौधरी, भूपेन्द्र सिंह, कुलदीप दुवे, परसराम पंडित,चमन अग्रवाल, सुभाष जाटव,उमेश डीलर आदि उपस्थित रहे।।
भरतपुर से हेमंत दुबे