चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
पुरैना मड़वारानी नहर में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, पुलिस जांच में जुटी
कोरबा//पुरैना मड़वारानी नहर में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। नहर के गेट में फंसी इस लाश से उठ रही दुर्गंध के कारण राहगीरों को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही उरगा पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला गया। शव की हालत काफी खराब हो चुकी थी, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पहचान सुनिश्चित करने के लिए आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट की जांच कर रही है।
पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
इस घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि किसी को इस व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। फिलहाल, मामले की जांच जारी।