पल्लेदार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

REPORT BY-  शिवविलाश शर्मा R9 भारत

पल्लेदार ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बाँदा
बाँदा जनपद के कस्बा बिसंडा में गल्ला व्यापारी की दुकान में एक पल्लेदार ने रात को फांसी लगाकर की आत्महत्या। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
गल्ला व्यापारी दुकान मालिक रामजी ताम्रकार ने बताया कि सुबह रोज की तरह जब दुकान खोलने आया तो दुकान में एक व्यक्ति के चप्पल उतरे पड़े थे और बोरे बिखरे पड़े थे उनका एक तरफ का दरवाजा भी खुला था खुले दरवाजे पर जब अंदर जाकर देखा तो फांसी में लटका एक व्यक्ति दिखा, मोहल्ले के लोगो को तथा बिसंडा पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पुलिस पहुचकर फंदे से उतारकर नीचे रखवाया और उसकी शिनाख्त करवाई गई। मृतक व्यक्ति दुकान का पल्लेदार निकला, जिसका नाम रामकृपाल पुत्र बद्री है। पुलिस ने परिजनों को सूचना दिया। मौके पर मृतक के भतीजे गौरी शंकर ने बताया कि हम लोग दोनों इसी गल्ला दुकान में पल्लेदारी करते थे मैं रोजाना घर चला जाता था और यह मकान किराए को लेकर रहता था। दुकान के मुनीम ने बताया कि रात में रामकृपाल पल्लेदार आया और दुकान में सोने की बात कहा औऱ झाड़ू लगाकर कपड़े बिछाकर सो गया था और मैं भी सो गया था। रात में क्या हुआ यह मुझे पता नहीं है, मैं सुबह उठकर अपने गांव पवई चला गया इसके बाद मुझे कोई जानकारी नहीं है। मृतक रामकृपाल के तीन लड़के है, पत्नी गायत्री समेत चारों लोग दिल्ली में मजदूरी करते हैं। इस समय दिल्ली में है। पुलिस द्वारा उनको भी सूचना दे दी गई है बड़ा भाई राजेंद्र प्रसाद भी मौके पर आ गया था पुलिस ने शव पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु बांदा भेज दिया है

R9 भारत से बाँदा जिला संवाददाता शिवविलाश शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!