पुलभट्टा पुलिस द्वारा किरायदारों के सत्यापन न करने पर 11 मकान मालिकों का किया 10-10 हज़ार का चालान।

रिपोर्ट by- Ramraja Sharma

   
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर व पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर महोदय के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सितारगंज श्री ओमप्रकाश महोदय के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट द्वारा अपनी टीम व एलआईयू किच्छा के साथ मिलकर ग्राम सिरौली कला 4 बीघा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति संदिग्ध वस्तु अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों की तलाशी हेतु सत्यापन अभियान चलाया गया इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन न करने वाले 11 मकान मालिकों का दस दस हजार रुपए का चालान किया गया। सत्यापन के दौरान ग्राम सिरौली कला सद्दाम गोटिया क्षेत्र में एक मदरसा बिना अनुमति के चलता पाया गया। मदरसे में करीब 194 बच्चे थे जिनके लिए कोई बाथरूम आदि की सुविधा की नहीं थी तथा तथा मदरसे में पढ़ाने वाले शिक्षकों का भी कोई सत्यापन नहीं किया गया था। मदरसे का प्रधानाध्यापक मुमताज नवी पुत्र सलामत हुसैन था जो मौके पर मदरसे के कोई भी वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत कर पाया जिस कारण उक्त भवन के स्वामी मो. जिलानी का मौके पर ही दस हजार रुपए का पुलिस एक्ट का कोर्ट का चालान किया गया उक्त संदर्भ में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर महोदय के माध्यम से जिलाधिकारी उधम सिंह नगर महोदय को अलग से एक रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!