बलिया बैरिया। चार दिन पूर्व राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर पेट्रोल पंप के पास मठ योगेन्द्र गिरी के निकट लूटी गई मोटरसाइकिल स्थानीय पुलिस व स्वाट टीम ने शनिवार की देर रात नौका टोला के पूरब जीन बाबा के स्थान से बरामद कर दो मोटरसाइकिल लुटेरो को गिरफ्तार किया।जबकि तीसरा लुटेरा भागने में सफल रहा। पकड़े गए लुटेरों के पास से लूटी गई एक मोटरसाइकिल हीरो होडा प्रो के अलावा 315 बोर के दो तमंचा व दो जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक राज करण नैय्यर के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी उस्मान के पर्यवेक्षण में स्वाट टीम व बैरिया पुलिस ने इस घटना का अनवारण किया।
इस सम्बन्ध में कोतवाल धर्मवीर सिंह ने बताया कि सारण जनपद अंतर्गत डोरीगंज थाना क्षेत्र के डुमरी अड्डा गांव निवासी धर्मजीत सिंह चार दिन पूर्व किसी कार्य से बैरिया आया था। वहां से देर रात लौटते समय कुछ लोगों ने मारपीट कर उसकी मोटरसाइकिल व मोबाइल फोन लूट लिया था।पीड़ित द्वारा धतूरी टोला के मोहम्मद आजाद सहित दो अन्य लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया था। पुलिस ने इसे स्वाट टीम के मदद से गंभीरता पूर्वक जांच किया तो नामजद किए गए लोग सही आरोपी नहीं थे। मुखबिर की सूचना पर दोकटी थाना क्षेत्र के कर्ण छपरा गांव निवासी आदित्य सिंह व मितुल सिंह को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल बरामद कर लिया। जबकि प्रकाश सिंह निवासी सारण लूटी गई मोबाइल के साथ फरार हो गया। एसएचओ ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार आदित्य सिंह मितुल सिंह निवासी करण छपरा व प्रकाश सिंह निवासी सारण लूटी गई मोटरसाइकिल पर चढ़कर बैरिया आ रहे थे। जिन बाबा स्थान के पास से घेराबंदी की गई तो पीछे बैठा प्रकाश सिंह मोटरसाइकिल से कूदकर भाग गया। जबकि उक्त दोनों लोगों को लूट की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरफ्तारी में चौकी इंचार्ज बैरिया, स्वाट टीम के प्रभारी अजय यादव सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स शामिल थी।