समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के बाजिदपुर बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में कैश केबिन में बैठी महिला कर्मी के साथ मारपीट की गई। जिसको लेकर ब्रांच मैनेजर नीरज कुमार शुक्ला के द्वारा स्थानीय थाने में आवेदन दिया गया। आवेदन में उन्होंने बताया है कि गुरुवार को तकरीबन 12:56 बजे शाखा में खाताधारी सावो देवी अपने पोता शशिकांत कुमार सिंह के साथ बैंक शाखा में निकासी करने आये बैंक में अन्य खाताधारक अपने लाइन में खड़े थे,एक एक कर कतारबद्ध तरीके से खाताधारी का जमा-निकासी हो रहा था। इसी बीच सावो देवी और उनका पोता शशिकांत कुमार सिंह कतार से अलग काउंटर पर आकर ओर निकासी के लिए बोले जिन्हें महिला कर्मी स्वेता प्रियदर्शिनी कतार में अपने बारी का इंतजार करने को बोली इसी पर अभद्र भाषा निकालते हुए काउण्टर ओर रखें प्रिंटर व मॉनिटर को महिला कर्मी की ओर धकेल दिया। जिसके कारण काउण्टर पर रखे
प्रिंटर व मॉनिटर से महिला कर्मी स्वेता प्रियदर्शिनी के गर्भाशय एवं सीने पर गहरा चोट आई। जानकारी के अनुसार महिला कर्मी 8 माह की गर्भवती हैं। जिसके कारण महिला कर्मी बेहोश हो गयी और दर्द से लोट पोट होकर गिर गयी।
जिसकी सूचना थाना प्रभारी एवं बैंक के वरीय अधिकारियों को देते हुए महिला कर्मी को इलाज के लिए पीएचसी विद्यापतिनगर ले जाया गया जहाँ जांच करने के बाद डॉक्टर गम्भीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल दलसिंहसराय रैफर कर दिया। वही मौके पर रीजनल मैनेजर दिनेश प्रसाद पहुँच कर्मी का हाल जाना। थानाध्यक्ष प्रसुन्नजय कुमार ने बताया कि महिला बैंक कर्मी के साथ अभद्रता व शारीरिक दुर्व्यवहार का आवेदन प्राप्त हुआ हैं, जांच की जा रही हैं दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जायेगी।