अग्रवंश के सम्मानित अग्रजों का सम्मान और प्रतिभाशाली युवाओं को पुरस्कार। इस वर्ष कोविड के कारण शोभायात्रा निकलाने के बजाय कुछ इसी जाद में महाराजा अग्रसेन जयन्ती मनाई गई। अग्रवाल संगठन बुंदू कटरा द्वारा अग्रधाम सेवा सदन, सेवला में महाराजा अग्रसेन जयन्ती का आयोजन उत्साह व मंग के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि विधायक महेश गोयल व डॉ. मुकेश गोयल महाराजा अग्रसेन का पूजन कर किया।
इस अवसर पर अग्रमाता पिता राधाकिशन सिंघल, लक्ष्मी सिंघल का मुकुट पहनाकार व शॉल पहनाकर किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। महोत्सव के दौरान आयोजित की गई प्रतियोगितों के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संरक्षक वासुदेव प्रसाद मित्तल, मार्गदर्शक भगवान दास बंसल, अध्यक्ष बनवारीलाल मित्तल, पवन बंसल, रामनिवास गर्ग, राजकुमार गोयल, हरिओम जिंदल, विष्णुदयाल बंसल, कल्याणप्रसाद बंसल, दुर्गाप्रसाद अग्रवाल, ओमप्रकाश बंसल, दीनदयाल मित्तल, संजय सिंघल, दिनेश अग्रवाल, संदीप मित्तल, राकेश गोयल, सौरभ बंसल आदि उपस्थित थे।
महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका में हुए नवदुर्गा के दर्शन
आगरा। संगठन की महिलाओं द्वारा महिषासुर मर्दिनी नृत्य नाटिका के माध्यम नवदुर्गा के स्वरूपों का दर्शन हुआ तो हर दर्शक भक्ति में डूब गया। मां दुर्गा द्वारा राक्षसों के वध की आकर्षक प्रस्तुति के माध्यम से महिलों ने समाज में कन्या भ्रूण हत्या, दहेज प्रथा को बंद करने व बड़ों का सम्मान करने जैसी सीख भी दी।