रियल चॉइस ज्वेलर्स से सोने का हार और लटकन चुराने वाली महिला और उसका पिता गिरफ्तार

Report by-महेंद्र अग्रवाल

रायगढ़ । कोतवाली पुलिस ने नगर निगम के सामने रियल चॉइस ज्वेलर्स से 6 जून को सोने के दो लटकन की उठाईगिरी कर फरार हुई महिला और उसके पिता को चक्रधरनगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों द्वारा करीब ढाई साल पहले भी इसी ज्वेलरी दुकान से करीब डेढ़ लाख रुपए का सोने का हार की उठाईगिरी किए थे । कोतवाली पुलिस ने दोनों ही मामलों में चोरी गये करीब दो लाख रूपये के जेवरातों को आरोपियों से बरामद किया गया है । आरोपियों की शिनाख्तगी में सीसीटीवी फुटेज की अहम भूमिका रही है ।

घटना को लेकर रियल चॉइस ज्वेलरी के संचालक अर्पित बंसल द्वारा थाना कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर बताया गया कि 6 जून की रात करीब 08.00 बजे उनकी दुकान में सोने का लॉकेट खरीदने आयी महिला, एक बच्चे और एक बुर्जुग व्यक्ति के साथ दुकान आई थी जो दुकान के स्टाफ को सोने के लॉकेट दिखाने कहते हुये, मौका देखकर दुकान से सोने के 02 कान के लटकन कीमती 50,000 रूपये का चोरी कर फरार हो गई है । घटना को लेकर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे अपने स्टाफ के साथ ज्वेलरी दुकान पहुंचकर मामले की तस्दीकी किये और घटना समय के सीसीटीवी फुटेज चेक कर तत्काल अपने मुखबिरों को संदिग्धों के संबंध में जानकारी देने सूचित कर पतासाजी में जुट गए । इसी बीच दुकान में आये संदिग्ध महिला और व्यक्ति को पंजरी प्लांट चक्रधरनगर में रहने वाली तनुजा पटेल और उसके पिता पूरनचन्द्र पटेल का होना पुख्ता हुआ । तत्काल कोतवाली पुलिस द्वारा संदेही तनुजा पटेल और उसके पिता पूरनचंद्र पटेल को हिरासत में लेकर थाने लाया गया । ज्वेलरी संचालक अर्पित बंसल ने संदेही तनुजा पटेल और उसके पिता पूरनचंद्र पटेल को पहचानना और करीब ढाई साल पहले 12 नवंबर 2020 को भी दुकान से सोने का हार चोरी करने में तनुजा पटेल और उसके पिता के होने का संदेह जताया । कोतवाली पुलिस द्वारा संदेहियों को दोनों चोरियों के बारे में हिकम्मत अमली से पूछताछ किये जाने पर संदेहियों द्वारा दोनों अपराधों को कबूल किया गया । आरोपियों के मेमोरेंडम पर पूर्व में चोरी सोने का हार कीमती ₹130000 तथा 6 जून को चोरी किए गए सोने का लटकन कीमत ₹50000 जुमला कीमती ₹180000 का आरोपी (1) तनुजा पटेल पिता पूरनचंद्र पटेल उम्र 29 साल (2) पूरनचद्र पटेल पिता स्व. श्याम सुंदर पटेल उम्र 60 साल दोनों निवासी रोजगार कार्यालय के पास पंजरी प्लांट थाना चक्रधरनगर को नकबजनी के दो मामले- अपराध क्रमांक 915/2020 एवं 424/2023 में गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

वरिष्ठ पुलि अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर माल मुल्ज्मि पतासाजी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे, प्रधान आरक्षक संजय तिवारी, आरक्षक जगमोहन ओग्रे, उत्तम सारथी की सक्रिय भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!