त्वरित कार्यवाही कर चंद घंटो मे पुलिस ने सुलझायी लूट की बारदात

बागसेवनिया पुलिस को मिली सफलता।

त्वरित कार्यवाही कर चंद घंटो मे पुलिस ने सुलझायी लूट की बारदात।

लूट के चार आरोपी पुलिस गिरफ्त मे।

एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर की थी लूटपाट।

मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्यो का किया सूक्ष्मता से अवलोकन।

आरोपियो से लगभग 6,500/- रुपये का मशरूका बरामद।

घटना का विवरण- थाना बागसेवनिया क्षेत्र अन्तर्गत दिनांक 14.06.2023 के रात्री करीबन 01.00 बजे हुई लूट की बारदात की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अति. पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्रीमती श्रद्धा तिवारी के मार्गदर्शन एवं अति. पुलिस उपायुक्त जोन-2 श्री राजेश सिंह भदौरिया, सहा. पुलिस आयुक्त मिसरोद श्री अमित कुमार मिश्रा के निर्देशन मे थाना प्रभारी बागसेवनिया निरी. संजीव कुमार चौकसे के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया, जिसके द्वारा अलग-अलग क्षेत्रो मे त्वरित कार्यवाही कर थाना क्षेत्र मे हुई लूट की बारदात का खुलासा किया गया। आरोपियो को पकडने वाली टीम को पुलिस उपायुक्त जोन-2 भोपाल द्वारा 5000/- रुपये की ऱाशि से पुरस्कृत करने की उद्घोषणा की गई है ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 14.06.2023 को फरियादी इन्द्रजीत अहिरवार ने रिपोर्ट किया कि मैं आज रात्री करीबन 01.00 बजे अपने घर से निकल कर दवाई लेने के लिये एम्स के पास मेडिकल पर जा रहा था जो दवाई के रुपये कम पड जाने से ए.टी.एम. को ढूँढते हुए ओम नगर से भेल संगम जोरबा होटल के पास पहुँच गया जहाँ पर दो मोटर साइकिल पर सवार चार अज्ञात लडको द्वारा मेरे साथ मारपीट की और मेरी एक सोने की चैन, एक सोने की अंगूठी व एक चाँदी की अंगूठी एंव एक कीपैड मोबाइल और 10500/- रुपये छीन लिए ।

कार्यवाही का विवरण-

दौराने विवेचना घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो मे फुटेज चैक कर आरोपियो की तलाश की गई जो मुखबिरो की सूचना एवं तकनीकी संसाधनो की मदद से आरोपीगण मोहम्मद समीर, नसीब अहमद उर्फ चन्दू, जितेन्द्र ठाकुर एवं जवाहर लाल वर्मा को गिरफ्तार किया गया है जिनसे अपराध सदर के बारे पूछताछ किया जिन्होने अपराध स्वीकार करते हुए लूट का मशरूका जप्त कराया जिनके पास  एक चाँदी की अंगूठी, एक कीपैड मोबाइल मय दो सिमो के, एक के.टी.एम. बाइक व नगदी 5500 रुपये कुल कीमती 6,500/- रुपये मसरूका बरामद किया गया।

बरामद मशरूका-

एक चाँदी की अंगूठी, एक कीपैड मोबाइल मय दो सिमो के, एक के.टी.एम. बाइक व नगदी 5500 रुपये कुल मशरुका 6,500 रुपये।

घटना मे प्रयुक्त के.टी.एम. मोटर साइकिल क्र. एमपी04बीसी7309 कीमती 2,50,000/- रुपये ।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण-

1- मोहम्मद समीर पिता मो. अनवर उम्र 20 वर्ष नि. फ्लैट न. 101 प्रियदर्शिनी नगर बागमुगालिया भोपाल।

2-नसीब अहमद उर्फ चन्दू पिता हबीब अहमद उम्र 19 वर्ष नि. फ्लैट न. 103 प्रियदर्शिनी नगर बागमुगालिया भोपाल।

3-जितेन्द्र ठाकुर पिता पूरन लाल ठाकुर उम्र 27 वर्ष नि. फ्लैट न. 05 प्रियदर्शिनी नगर बागमुगालिया भोपाल।

4- जवाहर लाल वर्मा पिता छेदीलाल वर्मा उम्र 35 वर्ष नि. 388 भवानी नगर जाटखेडी मिसरोद भोपाल।

सराहनीय भूमिका-

निरी. संजीव कुमार चौकसे, उनि. संजय दुबे, सउनि. भागीरथ राय, प्रआर. बृजेन्द्र परमार, प्रआर. अशोक सिंह तोमर, आर. पवनेश कुमार, आर. दीपक सिंह आर. सत्यभान गुर्जर आर. देवेन्द्र पालोडिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!