अशोका गार्डन पुलिस की गिरफ्त में आये शातिर मोबाईल चोर, 25 हजार रूपये का मशरूका बरामद

Report By-साहिल

अपराधों की रोकथाम लुटेरो ,चोरो, नकबजनो, गुण्डे, बदमाशों की धरपकड हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के पालन में थाना अशोका गार्डन पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो मोटर सायकल सवार लडके जिनके पास लाल रंग की मोटर सायकल है औद्योगिक क्षेत्र में एम.पी.एल. के पास ओने पोने दामों पर मोबाईल बेचने की फिराक में खडे है तथा मोबाईल बेचने की लोगों से बात कर रहे है।

सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर द्वारा बताये हुये हुलिये के 02 लडके लाल रंग की मोटर सायकल लिये खडे दिखे जो पुलिस को अपनी आता देखकर भागने का प्रय़ास किये जिन्हे घेराबंदी करके पकडा जिनसे नाम पता पूछा तो अपना नाम 1. फैजान उर्फ भेडा पिता शम्भू उर्फ यासिन उम्र 27 वर्ष नि. फूटा मकबरा व 2.अब्दुल आसिफ उर्फ भूरा पिता अब्दुल अजीज उम्र 28 वर्ष नि. फूटा मकबरा भोपाल का होना बताया जिनके पास रखे मोबाईल के संबंध में बात की तो वह इधर उधर की बात कर गुमराह करने लगे जिनसे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उक्त मोबाईल अशोका गार्डन से 04 माह पहले दोनों ने मिलकर चोरी करना स्वीकार किया ।

मोबाईल का आईएमईआई नंबर का मिलान करने पर थाना अशोका गार्डन भोपाल के अपराध क्रमांक-60/2023, धारा 379 भादवि. का मशरूका होना पाया गया । आरोपियों के कब्जे से मोबाईल एवं घटना में प्रयुक्त लाल रंग की बजाज डिस्कवर मोटर सायकल को बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी फैजान उर्फ भेडा थाना हनुमानगंज की गुण्डा लिस्ट में है एवं उसके विरूद्ध भोपाल के विभिन्न थानों में करीबन 40 अपराध पंजीबद्ध है।

घटना का विवरणः-

दिनांक 09.02.2023 को फरियादिया  हिमांशी शर्मा पिता सतीश शर्मा उम्र 28 साल निवासी एल 109  अंत्योदय नगर बैक कालोनी बाग दिलकुशा ऐशबाग भोपाल ने अपने साथ काम करने वाले जुबेर कुरैशी के साथ थाना उपस्थित आकर जुबानी रिपोर्ट किया कि मैं परिवर्तन शिक्षा समिति के आफिस बैंक नगर मे काम करती हूँ। कि दिनाँक 08.02.23 के शाम 06.30 मैं नगर निगम कालोनी पार्क में बैंच पर अपना पर्स व मोबाईल रखकर टहल रही थी, कुछ देर बाद वापस आकर देखा तो मोबाईल वहा पर नहीं था, पास में लगे सीसीटीव्ही कैमरे चैक करने पर अज्ञात दो लडके मेरा मोबाईल उठाकर मोटर सायकल से भागते हुये दिखाई दिये कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक-60/2023, धारा 379 भादवि. का पंजीबद्ध विवेचना में लिया जाकर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी ।

बरामद माल का विवरण-
रीयल मी मोबाईल हरे काले रंग का।

गिरफ़्तार आरोपी-

1-फैजान उर्फ भेडा पिता शम्भू उर्फ यासिन उम्र 27 वर्ष नि. फूटा मकबरा

2-अब्दुल आसिफ उर्फ भूरा पिता अब्दुल अजीज उम्र 28 वर्ष नि. फूटा मकबरा भोपाल ।

महत्वपूर्ण भूमिका-
थाना प्रभारी उनि0 उमेश सिंह चौहान, सउनि. दिनेश शर्मा, सउनि. रमेश शर्मा,प्रआर.690 सलमान खांन, प्रआर.2142 मुकेश कुमार एवं आर.1413 यासिर खांन की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!