थाना रातीवड पुलिस की गिरफ्त में आये शातिर नकबजन

Report By-साहिल

➡️02 नकबजनी का हुआ खुलासा

➡️सारंगपुर राजगढ से मोटरसाइकिल के जरिये आते थे नकबजनी करने

➡️दिन भर घुम फिर कर सुने मकानो की करते थे रेकी

➡️शाम को जंगल में रुककर रात में मोटर साइकिल दूर खडी कर पैदल आकर करते थे चोरी 
 
➡️करीवन 02 लाख रूपयो का मशरूका किया गया जप्त

घटनाओं का विवरण- थाना रातीबड़ भोपाल में दिनांक 01.06.23 व 02.06.23 को फरियादी रामसुजान कौरव पिता फुल सिह कौरव 60 साल नि.म.न. 70 विशाल नगर फेश 03 नीलवड रातीवड एवं शिवशंकर तिवारी पिता रामचरित्र तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी मन 27 पीतांबरा होम्स भोपाल, दोनो फरियादियो द्वारा घर पर ताला लगाकर अपने घर से बाहर होने कारण अज्ञात लोगो द्वारा घर का ताला तोड़कर तोड कर नगदी व जेवरात चोरी कर ले गये, उक्त सूचना पर से थाना हाजा पर अपराध क्र.207/23 धारा 457/380 भादवि व अप. क्रमांक 208/23 धारा 457.380 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस आयुक्त श्री हरिनाराय़णाचारी मिश्र व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा माल मुल्जिम की पतारसी हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गए थे।

उक्त अनुक्रम मे पुलिस उपायुक्त जोन 01 श्री साई कृष्णा व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 01 श्री शशांक सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री चन्द्रशेखर पान्डेय के मार्गदर्शन में प्रकरणो की गंभीरता को देखते हुये थाना प्रभारी थाना रातीबड़ जयहिन्द शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर माल मुल्जिम की पतारसी हेतु प्रयास किये गये ।

उक्त टीम के सतत प्रयास से दिनांक 16.06.23 को मुखबिर से सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर आरोपी आविद पिता इमामी व मो.सा. चलाने वाले किशन मालवीय को गिरफ्तार कर प्रकरण में चोरी गये मशरुका को जप्त किया गया।

टीम द्वारा दौराने विवेचना घटना स्थल का बारीकी से अवलोकन किया गया, घटना स्थल में मौजूद भौतिक साक्ष्यो एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर एवं थाना रातीबड़ की टीम के द्वारा सतत किये जा रहे प्रयासो से मउ पडाना रोड़ इंदोर खण्डवा रोड़ से आबिद पिता इमामी व उसके साथी किशन मालवीय (नकबजन के साथी) के साथ मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया ।

घटना का खुलासा-   पुलिस टीम के व्दारा पकडे गये आबिद पिता इमामी व मो.सा. चलाने वाले किशन मालवीय से मनोवैज्ञानिक एवं प्राप्त तकनीकी साक्ष्यो के आधार सघन कडाई से पूछताछ करने पर घटना दिनाँक 31/05/23 को रात में नीलबड में दो सूने मकानो में ताला तोडकर चोरी करना बताया ।

तरीका ए वारदात- आरोपीगण सारंगपुर जिला राजगढ से नकबजनी करने के लिये मोटर साईकिल से सुबह आ जाते थे एवं दिन भर घूम फिर कर सूने मकानो की निगरानी करते थे। शाम होने पर आसपास के जंगल में सोने के बाद आधी रात को दिन में देखे गये सूने मकानो में अपनी मोटर साईकल को दूर खडी कर पैदल आकर छिपकर सूने मकानो में जाकर नकबजनी करते थे।

गिरफ़्तार आरोपीयान का विवरण-

1-  आबिद पिता इमामी खान 30 साल नि. न्युटन पब्लिक स्कूल ग्राम मउ थाना सारंगपुर राजगढ।

2-  किशन मालवीय पिता राजेश मालवीय 26 साल नि. ग्राम विलोदा सडक ( पूर्वीय ) सारंगपुर राजगढ।

आरोपीयान से बरामद मशरूका-                      –
-अपराध क्र. 207/23 धारा 457/380 भादवि. में
1–   चांदी की पायल 05 जोड  बजन करीवन 575 ग्राम
2- चांदी के कडे (हाथ में पहनने वाले )01 जोड बजन  35 ग्राम
3- चाँदी की विछिया 06 जोड वजन 35 ग्राम
4- चाँदी के सिक्के 02  नग   वजन  70 ग्राम
5- चाँदी का करधौना  01 नग  200 ग्राम
कुल चाँदी का वजन 915 ग्राम

-अपराध क्र. 208/23 धारा 457/380 भादवि. में
1– चांदी का पायल  4 जोड बजनी करीवन 277 ग्राम
2- चाँदी का करधौना  01 नग  बजन करीवन 573 ग्राम
3- चाँदी की विछिया 10 जोड बजनी करीवन  48 ग्राम
4- चाँदी के सिक्के 07  नग  बजनी करीवन 86 ग्राम
कुल चाँदी का वजन 984  ग्राम
व  आरोपी आबिद का मोवा.फोन ओप्पो कम्पनी का मय सिम के ( घटना में उपयोग होने से)
आरोपी किशन मालवीय की मोटर साईकिल MP39MW 6652  ( घटना में उपयोग होने से)

आपराधिक रिकार्ड-

01.किशन मालवीय पिता राजेश 26 साल नि. ग्राम विलोदा सडक ( पुर्वीय ) सारंगपुर राजगढ।
अपराध क्र. 428/15 धारा 294/323/427/34 भादवि. थाना सारंगपुर राजगढ
अपराध क्र. 593/15 धारा 34 आवकारी एक्ट थाना सारंगपुर राजगढ
अपराध क्र.127/18धारा 363/366/376 भादवि. ¾ पास्को  एक्ट थाना सारंगपुर राजगढ
अपराध क्र. 207/23 धारा 457/380 भादवि.   थाना रातीवड भोपाल।    अपराध क्र. 208/23 धारा 457/380 भादवि.   थाना रातीवड भोपाल।

02.आबिद पिता इमामी खान 30साल नि.न्युटन पब्लिक स्कूल ग्राम मउ थाना सारंगपुर राजगढ।

अपराध क्र. 28/12 धारा 399/400/402 भादवि. 25 आर्मस  एक्ट   थाना सारंगपुर राजगढ
अपराध क्र. 17/18 धारा  8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना सारंगपुर राजगढ  अपराध क्र.127/18धारा 363/366/376 भादवि. ¾ पास्को  एक्ट थाना सारंगपुर राजगढ
अपराध क्र.  76/16      धारा 457/380 भादवि. थाना अवधपुरी भोपाल
अपराध क्र.   196/16   धारा 457/380 भादवि. थाना अवधपुरी  भोपाल        अपराध क्र.  207/23 धारा 457/380 भादविथाना रातीवड भोपाल।

अपराध क्र0 208/23 457/380 भादवि.   थाना रातीबड़ भोपाल।

नोट – आरोपी आबिद के थाना अवधपुरी में नकबजनी मामलें के 02 स्थाई वारंट होने से तामील कराया गया।

सराहनीय कार्यवाही- आरोपी की पतारसी व सूचना संकलन व गिरफ्तारी में सहयोग करने में थाना प्रभारी रातीवड  निरीक्षक जयहिन्द शर्मा , उप निरीक्षक कर्मवीर सिह , सउनि. अंतराम यादव ,प्र.आर. रविन्द्र पाल ,आरक्षक 2010 नसीम खान,आरक्षक 3204 बालेन्द्र सिंह भदौरिया, आरक्षक रवि पाल, आर. सुनील कौशल  व जोन साईवर आर. पुष्पेन्द्र भदौरिया व जिला फिगर प्रिट शाखा की महत्वपुर्ण भुमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!