दिनांक 25/06/2023 को प्रार्थी संजय पिता पी.सी मिश्रा निवासी प्रियदर्शनी कालोनी छिन्दवाडा के घर से चोरी होने पर दिनांक 26/06/2023 को थाना देहात छिन्दवाड़ा में अपराध क्रमांक 324 / 23 पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया, इसके चलते जिले में हो रही चोरीयों की बारदातो में अंकुश लगाने के लिये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री विनायक वर्मा एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय संजीव कुमार उइके के निर्देशन एवं श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमति प्रियंका पांडे छिन्दवाड़ा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात जी. एस. उईके के नेतृत्व में विशेष टीम तैयार कि गई ।
प्रकरण कि गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए टीम द्वारा लगातार प्रयास किया गया,जो विवेचना में घटना के वैज्ञानिक एवं मुखवीर सूचना के आधार पर दिनांक 28.06.2023 को चोरी करने वाले विधि उलंघन कर्ता बालक को पकड़ा गया जिससे हिकमत अमली से सादी वर्दी में पूछताछ की गई जिसने पूछताछ पर दिनांक 25/06/2023 को प्रियदर्शनी कालोनी निवासी प्रार्थी संजय मिश्रा छिन्दवाडा के घर में चोरी की घटना करना स्वीकार किया। जिसके मेमोरेन्डम के आधार पर विधि उलंघन कर्ता बालक के कब्जे से 1) नगद 5,24,000 हजार रुपये, 2) 1 सोने की चैन कीमती करीबन 51,000/- रूपये, 3) पुखराज पत्थर कीमती 22000/- रूपये, 4) 2 घडी कीमती 13000/- रुपये, 5) 2 मोबाइल फोन कीमती 36000/- रुपये, 6) 1 शोफा कीमती 15000/- रुपये, 7) फ्रिज कीमती 18000/- रुपये, 8) कूलर कीमती 11000/- रुपये, कुल मशरुका करीबन 6,90,000/- रुपये को बरामद कर जप्त
किया गया।
आरोपी:-
1. विधि उल्लघंनकर्ता बालक
जप्ती संपतिः-
1) नगद 5,24,000 /- रुपये ( पाँच लाख चौविस हजार रुपये नगद)
2) 1 सोने की चैन कीमती करीबन 51,000/- (इक्कवन हजार रुपये
3) पुखराज पत्थर कीमती करीबन 22000/- (वाईस हजार) रूपये 4) 02 मोबाइल फोन कीमती करीबन 36000/- (छत्तीस हजार) रुपये
5) 2 हाथ घडी कीमती करीबन 13000/- (तेरह हजार) रुपये 6) सोफा कीमती करीबन 15000/- (पंद्रहा हजार) रुपये
7) फ्रिज कीमती करीबन 18000/- (अठाहरा हजार रुपये
8) कूलर कीमती करीबन 11000/- (ग्यारह हजार ) रुपये
कुल मशरुका:- 6,90,000/- रुपये (छः लाख नब्बे हजार रुपये)
पुलिस टीम थाना प्रभारी देहात श्री जी. एस. उइके, सउनि रुपेश यादव, प्रआर 565 लीलाधर कुसमरिया, प्र. आर. 401 अमीर रघुवंशी, चालक प्रआर 01 विजेन्द्र कुसरे, आर.976 ओमवीर जाट , आर. 393 जितेन्द्र उइके, आर. 513 गजानंद मर्रापे, आर. 838 उमेश उईके की अहम भूमिका रही