खेल को खेल भाव से खेलकर “जीतो इंडिया जीतो” का सपना साकार करे ग्रामीण खिलाड़ी- पंकज चौधरी वित्त राज्य मंत्री

सरकार भान प्रताप तिवारी

महराजगंज/ सिसवा खेलों के प्रति युवाओं में उत्साह संचार करने के लिये भारत सरकार के खेल मंत्रालय के मार्गदर्शन में उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा खेल महोत्सव के तहत विधानसभा स्तर पर सांसद खेल स्पर्धा का समापन आज विधानसभाक्षेत्र क़े बापू शताब्दी इण्टर कॉलेज जहदा के ग्राउंड में हुआ जिसका समापन एवं पुरस्कार वितरण केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं सांसद पंकज चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक प्रेम सागर पटेल थे।श्री चौधरी ने कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओ की कमी नही है इसी लिये भारत सरकार ने इन प्रतिभाओ को निखारकर एक मंच प्रदान करने के लिये इस स्पर्धा का आयोजन कर रही है।इस आप सभी प्रतिभागी खेल को खेल भाव से खेलकर जीतो इंडिया जीतो का सपना साकार करे प्रतिभागी। विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक प्रेम सागर पटेल ने कहा कि हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओ की कमी नही है इसलिये ये स्पर्धा उन्हें गांव से निकालकर जिले, प्रदेश और देश के पटल पर ले जाने का काम करेगा। इस स्पर्धा में स्थान प्राप्त करने वालो में 55 किलो बालक कुश्ती में इब्राहिम प्रथम व विशाल द्वितीय, बालिका वर्ग 45-50 किग्रा में सानिया प्रथम व प्रतिमा गुप्ता द्वितीयस्थान ,लंबी कूद बालक में जीवन चौहान प्रथम,स्टीवा चौधरी द्वितीय, बालिका लंबी कूद में कुलसुम प्रथम,अंगिरा द्वितीय।ऊँची कूद बालक में जितेंद्र यादव प्रथम काशी गौड़ द्वितीय तथा बालिका वर्ग में सरस्वती चौधरी प्रथम और नीतू गौड़ द्वितीय स्थान तथा खो-खो में निचलौल विजेता तथा जहदा उपविजेता।शॉर्टपुल महिला में रोम प्रथम और हर्षिता द्वितीय, इस अवसर पर श्री चौधरी ने कहा कि कि।विजयी प्रतिभागियों दौड़ मेंइस इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल,विद्यालय प्रबंधक नाथू चौधरी,भाजपा के वरिष्ठ नेता अजय श्रीवास्तव,विधानसभा प्रभारी हरिनाथ शर्मा,पूर्व जिलाउपाध्यक्ष संतोष सिंह,मंडल अध्यक्ष दीपक चौधरी,पूर्व मंडल अध्यक्ष चंदन गुप्ता,भाजपा युवा मोचा के धीरज तिवारी,जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि सद्दाम खान,बचनू चौधरी, हरिगोपाल सिंह,राहुल देव श्रीवास्तव,अमित चौधरी,साथ-साथ विस क्षेत्र के सभी विद्यालयों के पीटीआई उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!