दिल्ली की स्वास्थय टीम पहुंची प्रतापपुर ुदायिक स्वास्थय केन्द्र,टी बी रोग का लिया जायजा
कुमार चंदन,प्रतापपुर/चतरा
प्रतापपुर:स्वास्थय की केन्द्रीय टीम मंगलवार को प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पहुंची।इस बीच सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी समेत कई कर्मियो से मिले।इस बीच उन्होने टी बी रोग की अध्तन जानकारी लिया।उन्होने टी बी रोग के रजिस्टर की जांच किया।साथ ही जांच पडताल किया।टी बी रोग की बढोतरी या कमी के बारे मे जानकारी लिया।मौके पर स्वास्थ्य केन्द्रीय टीम मे डॉ पूजा कपूर , प्रिति शर्मा,सुमित कुमार एवं आलोक श्रीवास्तव शामिल थे।मौके पर डॉ पूजा कपूर ने बतायी कि टीबी रोग फ्लू की तरह हवा के जरिए फैलने वाले बैक्टीरिया से होता है।यह एक संक्रमक बिमारि है।और किसी संक्रमक व्यक्ति के संपर्क मे आने से ही फैलता है।इसके आलाबा एचआईवी के मरीजो,अस्पताल मे काम करने वाले लोगो और सिगरेट पीनन वालो मे इसका खतरा ज्यादा होता है।उन्होने प्रभारी एवं कर्मियो को टीबी रोग के मरीजो को चिन्हित कर समुचित ढंग से ईलाज करने व किसी भी प्रकार की लापारवाही नही बरतने का निर्देश दिया गया।मौके पर प्रभारी डॉ संजीव कुमार,बिन्दु कुमार,संजय कुमार,रमाशंकर कुमार वृजमोहन कुमार शामिल थे।