कलेक्टर श्री सुमन ने ली समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक

जिला जनसंपर्क कार्यालय छिंदवाड़ा, म.प्र
जिला ब्यूरो _साहिल
MN,7999509427
संशोधित समाचार

कलेक्टर श्री सुमन ने ली समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक

शासकीय भूमि को अवैध कब्जा, अतिक्रमण से मुक्त

कराने की कार्यवाही लगातार करने के निर्देश दिए

स्कूल वाहनों की जांच लगातार जारी रखें, नियमों की ना हो अनदेखी-कलेक्टर श्री सुमन

छिन्दवाड़ा/29 अगस्त 2022/ कलेक्टर श्री सौरभ कुमार सुमन ने निर्देश दिए कि बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत स्कूल वाहनों के संचालन में लापरवाही स्वीकार्य नहीं की जायेगी। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी स्कूल वाहनों की जांच लगातार जारी रखें और नियमों का पालन सुनिश्चित कराएं। सभी एसडीएम संबंधित एसडीओपी से समन्वय करते हुए शासकीय भूमि को अवैध कब्जा, अतिक्रमण से मुक्त कराने की कार्यवाही लगातार करें। कलेक्टर श्री सुमन आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे थे। बैठक में सीएम हेल्प लाइन, समाधान ऑनलाइन, जनसुनवाई, न्यायालयीन प्रकरण, विभिन्न आयोगों, वरिष्ठ कार्यालयों और जनप्रतिनिधियों के लंबित प्रकरणों की समीक्षा भी की गई और समय सीमा में अपेक्षित कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरेंद्र नारायण, सहायक कलेक्टर 2021 बैच की भारतीय प्रशासनिक सेवा की प्रशिक्षु अधिकारी सुश्री वैशाली जैन, एडीएम श्री ओ.पी.सनोडिया, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री अतुल सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्री अजीत तिर्की, नगरपालिक निगम आयुक्त श्री हिमांशु सिंह, सी.एम.एच.ओ. डॉ.जी.सी.चौरसिया व सिविल सर्जन डॉ.शिखर सुराना सहित सभी विभागों के प्रमुख व मुख्यालय के संबंधित अधिकारी कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में उपस्थित थे, जबकि अन्य सभी एसडीएम व खंड स्तरीय अधिकारी वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

कलेक्टर श्री सुमन ने निर्देश दिए कि ग्राम चिमनखापा के हितग्राहियों को नंदन फलोद्यान योजना का लाभ क्यों नहीं मिला है, उप संचालक उद्यानिकी इस संबंध में जांच कर प्रतिवेदन शीघ्र प्रस्तुत करें। सीईओ जनपद पंचायत अमरवाड़ा आवेदक श्री मंगलसी वर्मा की शिकायत की जांच करें और कार्य के बिना टीएस की राशि निकालने की शिकायत सही पाए जाने पर जिला कार्यालय में प्रकरण दर्ज कराते हुए वसूली की कार्यवाही कराएं। कलेक्टर श्री सुमन ने बताया कि शिक्षा विभाग द्वारा हाजिरी ऐप के लिए 3 जिलों को पायलट रूप में लिया गया है, जिसमें छिंदवाड़ा जिला भी शामिल हैं। जिला शिक्षा अधिकारी और डीपीसी जिले में हाजिरी ऐप का क्रियान्वयन उच्च गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित कराएं। उन्होंने स्कूल-आंगनबाड़ी केंद्रों में शत-प्रतिशत विद्युतीकरण का कार्य आगामी तीन दिवस के अंदर पूर्ण कराने के सख्त निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सुमन ने जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी को कांट्रेक्टर से समन्वय कर ओलंपिक स्टेडियम में घास लगाने का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने और सिविल सर्जन को कृपा वेस्टेज कंपनी से चर्चा कर मेडिकल कॉलेज के बढ़े हुए बिस्तरों की साफ-सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री सुमन ने निर्देश दिए कि स्कूल, आंगनबाड़ी व हॉस्पिटल के संचालन और राशन वितरण कार्य को सभी एसडीएम अपनी प्राथमिकता में रखें और अपने-अपने क्षेत्र में लगातार औचक निरीक्षण करते हुए इनका नियमित और सुचारू संचालन सुनिश्चित कराएं। उन्होंने पुनर्घनत्वीकरण योजना के अंतर्गत जिले भर के सभी प्रस्ताव एक साथ तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश प्रभारी अधिकारी को दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि उप

संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं ब्रुसेल्ला टीकाकरण कार्य में गति लाये। उन्होंने सौंसर और मोहखेड़ में एक प्रतिशत से भी कम लक्ष्य पूर्ति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित पशु चिकित्सा अधिकारियों को एससीएन जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही अंकुर अभियान के अंतर्गत रोपित पौधे के साथ दूसरा फोटो भी अपलोड कराने की कार्यवाही के निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर द्वारा आयुष्मान भारत योजना, संबल 2.0, विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र, मतदाताओं की आधार लिंकिंग, वनाधिकार पट्टों, कोविड प्रिकॉशन डोज टीकाकरण आदि में प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

क्रमांक/277/2427/22

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!