मोरवा पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन करते चार ट्रैक्टरों को किया जप्त

R9.भारत नेशनल न्यूज़ चैनल
ब्यूरो सिंगरौली ब्यूरो चीफ
अमित कुमार पांडेय

 

मोरवा पुलिस ने अवैध रेत का परिवहन करते चार ट्रैक्टरों को किया जप्त

चारो ट्रैक्टर के ड्रायवर एवं मालिको के विरूद्ध चोरी एवं खनिज की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज

पुलिस अधीक्षक सिंगरौली वीरेंद्र कुमार सिंह के निर्देशन में अवैध खनिज के रोक-थाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत आज थाना प्रभारी मोरवा मनीष त्रिपाठी को बड़ी कामयाबी मिली जब अवैध खनिज रेत का परिवहन करते चार ट्रैक्टरों को किया जप्त। मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी मोरवा को सूचना मिली की बरगवां कसर गेट तरफ से अवैध रेत लेकर चार ट्रैक्टर बिरकुनिया गांव में खाली करने आ रहे है। जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोरवा द्वारा एक टीम गठित कर मुखबीर के बताए हुए स्थान पर रवाना किया।

उक्त टीम द्वारा घेराबंदी कर उन चार ट्रैक्टरो को अवैध खनिज रेत का परिवहन करते धर दबोचा गया। जिसमें चालक श्यामलाल वैश्य पिता उमाशंकर वैश्य उम्र 25 वर्ष निवासी चिनगी टोला थाना बरगावं, भैयालाल कोल पिता रामदेव कोल उम्र 24 वर्ष निवासी दादर थाना बरगवां, नीरज कोल पिता विश्वनाथ कोल उम्र 22 वर्ष निवासी चिन्गी टोला थाना बरगवां, अमर बैगा पिता रामसुबह बैगा उम्र 18 वर्ष निवासी दादर थाना बरगवां जिला सिंगरौली के कब्जे से जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना मोरवा में अप.क्र. 552/22, 553/22, 554/22, 555/22 धारा 379, 414 भादवि एवं 4/21 खान खनिज अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

उपरोक्त कार्रवाई में :- उप. निरी. विनय शुक्ला, सउनि. संतोष सिंह, डी.एन. सिंह, प्र.आर. सुमत, राजन बागरी, आर. सुबोध तोमर, विक्रम सिंह की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!