जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती ज्योति शर्मा द्वारा आज जनपद पंचायत भीकनगांव एवं झिरण्या की ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया गया है

झिरन्या

जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती ज्योति शर्मा द्वारा आज जनपद पंचायत भीकनगांव एवं झिरण्या की ग्राम पंचायतों का भ्रमण किया गया है

ग्राप पनाली भीकन गांव तथा ग्राम पंचायत मेंडागढ़ झिरण्या में अमृत सरोवर के स्थल का निरीक्षण किया गया। मेंडागढ़ के किसानों द्वारा बताया गया कि यहां पर अमृत सरोवर बनने से लगभग 100 एकड़ में सिंचाई होगी वन्यजीवों को फायदा होगा किसान की आर्थिक उन्नति के लिए बहुत ही आवश्यक है, लगभग 50 लाख से बनने वाले इस अमृत सरोवर से 100 से ज्यादा किसानो का लाभ होगी । केचमेंट एरिया बहुत बड़ा होने से वन्यजीवों को भी फायदा होगा । इसके अलावा मेंडागढ़ के पुराने शिव मंदिर का निरीक्षण किया गया । इस दौरान शिव मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु सीएससी, सामुदायिक भवन ,बगीचा लगाने के निर्देश दिए गए। ग्राम पंचायत छेन्डिया क्षेत्र में विकास यात्रा के दौरान जनपद पंचायत में पानी की समस्या को देखते हुए 20 अमृत सरोवर तालाब बनाने का निर्णय लिया गया ।तालाबों से पेयजल व सिंचाई में इसी प्रकार सुदूर सड़क योजना में काम करने के निर्देश दिया गया भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महेंद्र श्रीवास्तव परियोजना अधिकारी मनरेगा श्याम कुमार रघुवंशी ,सहायक यंत्री शिला बिल्लोरे, उपयंत्री दिनेश कुशवाहा ,पिंडारे उमन सिंह मंडलोई ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच व ग्रामीण जन उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!