मुलताई के मां ताप्ती उद्गम स्थल से होगा महेश्वर धाम यात्रा का भव्य शुभारंभ
कलचुरी कलार समाज की महेश्वर धाम यात्रा आज शनिवार निकलेगी
मां ताप्ती का जल लेकर महेश्वर पहुंचेगी यात्रा
संवाददाता इदरीश विरानी दामजीपुरा
हैहय कलचुरी कलार समाज के आराध्य भगवान सहस्त्रबाहु की पुण्य धर्मस्थली महेश्वर धाम की यात्रा जिले के हैहय छत्रिय कलचुरी कलार समाज युवा कलचुरी समाज संगठन की तत्वाधान में यह यात्रा 10 फरवरी दिन शनिवार आज निकालेगी यह यात्रा का शुभारंभ पवित्र नगरी मुलताई से शनिवार सुबह 9:00 बजे मुलताई से मां ताप्ती उद्गम स्थल से जल लेकर यह यात्रा बैतूल होते हुए महेश्वर जाएगी जिसमें जिले के सभी विकासखंड के स्वजातीय बंधु शामिल होंगे जिले के सभी स्वजातीय बंधु सुबह 10:00 बजे चिचोली एवं भीमपुर ,नादा जोड़ एकत्रित होंगे इसके पश्चात ध्वज के साथ यह यात्रा चिचोली से रवाना होगी यह यात्रा चिचोली, भीमपुर, नांदा, होते हुए देसली पहुंचेगी और इसके पश्चात यह यात्रा रोशनी आशापुर तिराहा से चारखेड़ा ,बीड, बूंदी सनावद बड़वाह होते हुए महेश्वर पहुंचेगी इसी स्थान पर लगभग 251 मिट्टी से बने हुए घी के बाती वाले दीप को प्रचलित करेंगे इसके पश्चात मां नर्मदा घाट जो भगवान राजराजेश्वर मंदिर के पास में है इसी पवित्र नदी में 251 दीपक जो पेट से बने होंगे दोनों में रखकर प्रवाहित करें राजराजेश्वर मंदिर में सुबह 9:00 बजे भगवान महादेव एवं भगवान सहस्त्रबाहु का पंडितों की मार्गदर्शन में महा अभिषेक किया जाएगा यह अभिषेक सुबह 9:00 बजे से लेकर 11:00 तक चलेगा सुबह 11:00 से इस मंदिर में अभिषेक करने के पश्चात सभी एक साथ अपनी वाहनों से सहस्त्रधारा (जो की मंदिर से 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित है) प्रस्थान करेंगे इस स्थान पर मां ताप्ती के जल से पंडितों के मार्गदर्शन में जलाअभिषेक किया जाएगा सभी नगर व ग्राम से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इस तीर्थ यात्रा में सम्मिलित होकर यात्रा पूर्ण किया जायेगा