विशाल नि:शुल्क स्वास्थ परिक्षण शिविर छिंदवाड़ा समस्त हॉस्पिटल एवम यूनाइटेड हेल्थ वर्कर्स के तत्वधान में संपन

Riport By-साहिल

यूनाइटेड हेल्थ वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ ऑल इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सोयल खान एवम राधा रमण हॉस्पिटल की संचालिका डॉ.चित्रलेखा ठाकुर मैडम मध्य प्रदेश डॉक्टर्स सपोर्ट प्रभारी के संयुक्त तत्वधान में निशुल्क कैंप की सेवा मान. अटल बिहारी वाजपेई जी पूर्व प्रधान मंत्री भारत रत्न की जयंती के उपलक्ष्य पर भाजपा जिला अध्यक्ष मान. विवेक बंटी साहू जी के नेतृत्व में नि शुल्क स्वास्थ भव्य शिविर संपन्न हुआ जिसमे छिंदवाड़ा जिले के समस्त हॉस्पिटल ने एवम मेडिकल कॉलेज छिंदवाड़ा के समस्त डॉक्टर्स एवम नर्सिंग स्टाफ एवम पैरामेडिकल स्टाफ ने अपनी सेवा दी जिसमे यूनाइटेड हेल्थ वर्कर्स के डॉक्टर्स और हेल्थ वर्कर्स ने भी अपनी सेवा दी जिसमे सेवा देने वाले स्वास्थ रक्षक ने लगभग 1200 मरीजों का स्वास्थ परिक्षण किया , 150 मरीज की शुगर टेस्ट किया गया और समस्त कैंप की बात की जाए तो 13,756 लोगो ने कैंप में रजिस्ट्रेशन करा कर स्वास्थ परिक्षण कराया साथ ही सभी मरीज को दवाइया वितरण की गई जिसमे प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सोयल खान प्रदेश डॉ सपोर्ट इंचार्ज डॉक्टर चित्रलेखा ठाकुर राधारमण हॉस्पिटल संचालिका, जिलाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र सोनी जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर सविता चौरे जिला सचिव डॉ रामकुमार आमगोरिया जिला सह सचिव डॉ दुर्गेश कुमार चंदेल जिला शहरी प्रभारी डॉ वतन मोहन राजा जिला विभाग मंत्री डॉ पवन जिला कार्यकारिणी प्रभारी डॉ चंद्रकांत विश्वकर्मा जिला प्रवक्ता प्रभारी डॉ डीएस चौरे , डॉ.भोला यादव जिला डॉक्टर्स सपोर्ट इंचार्ज,जिला डॉक्टर्स प्रमोटर डॉ.दसरथ साहू,जिला सांस्कृतिक प्रभारी सुश्री अर्चना लोखंडे जिला एसोसिएशन प्रभारी डॉ शबाना यासमीन खान जिला मीडिया प्रभारी डॉ रितेश राय, जिला सह मीडिया प्रभारी डॉ.महेश बंदेवार जी, जिला संयोजक अखिल सूर्यवंशी जी,जिला संगठन प्रभारी शकील खान जी, जिला प्रचार मंत्री श्रीमती हर्षा बानोदे जी, जिला स्पोर्ट्स इंचार्ज संजय विश्वकर्मा जी, डॉ. अन्नपूर्णा कोलारे मैडम, डॉ.प्रियंका जी, डॉक्टर दीपक ठाकुर , डॉ.संजय विश्वकर्मा, जय कोचे, संजू चौरे जी, चंद्रकांत परिहार, चंचलेष परिहार जी, कहकशा खानम,नीता साहनी जी
राधा रमण हॉस्पिटल स्टाफ हीना खान, ज्योति बंदेवार
यूनाइटेड हेल्थ वर्कर्स सक्रिय सदस्य
शफीक खान, सलमान खान, आकाश सातपुते की अहम भूमिका रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!