लोक आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं को संक्रमण से सुरक्षा हेतु वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किया गया है।इन वैक्सीनेशन केंद्रों पर वैसे लोग जिन्होंने अभी तक कोरोना वैक्सीन कि कोई भी डोज़ नहीं ली है या जिन्होंने अपना प्रथम डोज़ ले लिया है एवं उनके द्वितीय डोज़ की अवधि पूर्ण हो चुकी है वह वैक्सीन ले सकते हैं।
छठ के अवसर पर उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिले वासियों छठ पर्व की शुभकामनाएं देते हुए आग्रह किया है कि वह छठ घाटों पर कोविड-19 व्यवहारों जैसे दो ग़ज़ की दूरी मास्क लगाना आदि का अनुपालन अवश्य करें, साथ ही अपने परिवार एवं समाज की सुरक्षा को देखते हुए अपना वैक्सीनेशन अवश्य कराएं।उन्होंने कहा है कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी पूरी तरह से टला नहीं है, वैसे लोग जिन्होंने अभी तक कोरोना का टीका नहीं लिया है, वैसे लोग संक्रमण को वृहद पैमाने पर फैला सकते हैं इसलिए यह बेहद जरूरी है की वैक्सीन लेना अपनी जिम्मेदारी समझे एवं आज ही वैक्सीन लेना सुनिश्चित करें।