25 दिसम्बर से जिले भर में होगा बेरोजगारी हटाओ यात्रा-राजेश सोनी

REPORT BY-अमित कुमार पाण्डेय

 

25 दिसम्बर से जिले भर में होगा बेरोजगारी हटाओ यात्रा-राजेश सोनी

आम आदमी पार्टी सिंगरौली के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुये कहा कि पूरे जिले भर में व्यापक तौर पर बेरोजगारी देखी जा रही है,पूरे जिले में इतनी सारी इंडस्ट्रीज होने के बावजूद जिले के पढ़े लिखे युवा नौकरी के लिए दर दर भटक रहे हैं,अगर किसी को नौकरी मिल भी जा रहा है तो कही ना कही सत्ताधारी नेताओं के रहमोकरम पर होता दिखाई देता है,अक्सर कंपनियों में सत्ताधारी नेता दलाली करते देखे जाते हैं,जबकि हर सिंगरौली वासी का सिंगरौली में स्थापित इंडस्ट्रीज में नौकरी करना अधिकार है चाहे वो गरीब का बेटा हो या मध्यम परिवार का हो लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नही होता है,और आम आदमी पार्टी ये कत्तई बर्दास्त नही करेगी,क्योंकि इन कंपनियों के द्वारा किये जा रहे प्रदूषण की मार सिर्फ और सिर्फ सिंगरौली की जनता झेल रही है और लाभ के नाम पर शून्य है, इसलिए जिले भर में स्थापित कंपनियों में सबसे पहले जिले के युवाओं को प्राथमिकता मिलना चाहिए, लेकिन ये कंपनियां अपने साथ मे अपने कर्मचारियों को लेकर आती हैं और हमारे सिंगरौली जिले के बेरोजगार युवा भाई नौकरी के लिए भटकते रहते हैं,और सत्ताधारी एसी में बैठकर तमाशा देखते हैं,सिंगरौली के युवाओं की इस दर्द को देखते हुए आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने निर्णय लिया है कि आगामी आने वाले 25 दिसम्बर से जिले भर में आम आदमी पार्टी के द्वारा बेरोजगारी हटाओ यात्रा चलाया जाएगा,एवं जिले भर के बेरोजगार युवाओं के साथ मे मिलकर जिला कॉलेक्टेट का घेराव करेंगे एवं मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी तक पहुँच कर उनके वादे को याद दिलायेंगे की आपके वायदे सिंगरौली उर्फ सिंगापुर में किये 70 प्रतिशत नौकरी के वाले मुंगेरीलाल के सपने खोखले निकले,और यदि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार इस गंभीर मुद्दे को संज्ञान में नही लेती हैं तो निश्चित ही हम अपने सिंगरौली के बेरोजगार युवाओं के साथ मुख्यमंत्री जी के आवास के सामने आमरण अनशन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!