पादरीगंज डिपो परिवर्तित नहीं होगा, मजदूरों कों बरगला रहे लोग मंत्री कावरे

R9 भारत बालाघाट से ब्यूरो भास्कर भारद्वाज

खबर मध्य प्रदेश बालाघाट से

आयुष मंत्री रामकिशोर नानो कावरे ने कहा कि परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत पादरीगंज में स्थित वन विकास निगम के बांस डिपो को कनकी स्थानांतरित नहीं किया जाएगा। कुछ स्वार्थी तत्व मजदूरों को गुमराह कर राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं। मंत्री श्री कावरे ने कहा है कि उन्होंने प्रबंध संचालक को इस संबंध में पत्र लिखा है एवं उनकी संचालक से बात हो चुकी है जिससे पूरी तरह वह आश्वस्त है। मजदूर किसी के बहकावे में ना आए उनकी रोजी-रोटी पर किसी प्रकार का संकट मंडराने नहीं दिया जाएगा। मंत्री कावरे ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र में मजदूरों का हक नहीं मारा जाएगा। बस डिपो 1975 से संचालित है जो आगे तक संचालित रहेगा। मंत्री कावरे ने हड़ताली मजदूरों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से चर्चा कर उन्हें इस बाबत संतुष्ट किया।
मंत्री कावरे ने वन विकास निगम के संभागीय प्रबंधक एवं एसडीओ को अपने कार्यालय तलब कर पूरे मामले में विभाग की ओर से अपना पक्ष रखने एवं हड़ताली मजदूरों को संतुष्ट करने कहा। संभागीय प्रबंधक नेहा अहिरवार ने मंत्री से चर्चा के दौरान आश्वस्त किया कि उपरोक्त डिपो हटाया नहीं जा रहा है केवल सागौन की लकड़ी के परिवहन की व्यवस्था कनकी से की जानी थी,। जारी वीडियो संदेश में संभागीय प्रबंधक ने कहा कि मंत्री के निर्देश प्राप्त होने के पश्चात उसके भी टेंडर निरस्त कर दिए जाएंगे और पूर्वक सारी व्यवस्था रहेगी। मजदूर किसी के बहकावे में ना आए और शांति पूर्वक अपनी हड़ताल समाप्त करें। उपरोक्त डिपो हर हाल में पादरी गंज में संचालित होगा।
वन विकास निगम द्वारा मजदूरों को सबसे ज्यादा रोजगार दिया जाता है हमारा निगम रोजगार देने वाला है किसी का रोजगार छीनने वाला नहीं है। मजदूरों की रोजी-रोटी पर किसी प्रकार का संकट नहीं है किसी बहकावे में ना आए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!