राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में होली मिलन समारोह के जरिए चुनाव का शंखनाद हो गया। धौलपुर शहर के रीको स्थित कोल्ड स्टोरेज में आयोजित होली मिलन समारोह में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग पहुंचे। विधायक रोहित बोहरा द्वारा आयोजित समारोह में भाग लेने के लिए विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, खेल मंत्री अशोक चांदना, गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और कृषि मंत्री लालचंद कटारिया धौलपुर पहुंचे।
समारोह में मौजूद भीड़ को देखकर सभी मंत्रियों ने एक सुर में विधायक राजाखेड़ा रोहित बोहरा की तारीफ करते हुए कहा कि वह पहले ऐसे विधायक हैं। जिन्होंने अपने क्षेत्र में सबसे ज्यादा विकास कार्य मंजूर कराए हैं। अपने संबोधन में मंत्रियों ने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर रोहित बोहरा मुख्यमंत्री होते तो उन पर अपने ही विधानसभा क्षेत्र में इतना विकास कार्य कराने पर आरोप लगना तय था। मंत्रियों के भाषण के दौरान गृह राज्यमंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि आने वाले 5 सालों में पुलिस की जांच 70 दिन में हो जाएगी। वर्तमान में किसी भी केस की जांच में पुलिस को 78 दिन लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले 5 सालों में पुलिस की जांच 70 दिन के भीतर पूरी हो जाएगी और अपराधी जेल के अंदर रहेंगे।
कार्यक्रम के दौरान सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने कहा कि गहलोत सरकार ने अपना वादा पूरा करते हुए कांग्रेस की सरकार में आते ही किसानों का ऋण माफ कर दिया था। इस दौरान खेलमंत्री अशोक चांदना ने कहा कि जितने विकास कार्य अशोक गहलोत सरकार ने कराए हैं, उतने राजस्थान में कभी नहीं हुए। कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि सरकार ने करीब सभी जगह पशुपालन उपकेंद्र खोल दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनता आज के जोश की तरह चुनाव में भी अपना जोश बरकरार रखे। जिससे कांग्रेस के सरकार में आते ही विकास कार्य लगातार किए जा सकें। होली मिलन समारोह के कार्यक्रम के अंत में वित्त आयोग के अध्यक्ष प्रदुमन सिंह ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
होली मिलन समारोह में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल किया जा रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि अगर सरदार पटेल जिंदा होते तो कश्मीर की समस्या नहीं होती । वायरल मैसेज में कश्मीर की समस्या के लिए पंडित जवाहरलाल नेहरू को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि साल 1950 में सरदार वल्लभभाई पटेल का निधन हो गया था, जबकि साल 1952 में पहली बार चुनाव हुए थे, जब पंडित जवाहरलाल नेहरू प्रधानमंत्री बने। जिन्होंने पंचवर्षीय योजना शुरू की थी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की विधानसभा में राजस्थान से डबल एमएलए हैं। उत्तर प्रदेश में 400 एमएलए की विधानसभा 14 दिन चलती है जबकि राजस्थान की 200 एमएलए की विधानसभा को पूरा चलाते हैं। जिसमें जनता से जुड़े हर सवाल का जवाब दिया जाता है।
खबर उपेंद्र दीक्षित R9 भारत राजाखेड़ा धौलपुर