Riport By-महेंद्र अग्रवाल
रायगढ़ । जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव ने माननीय कलेक्टर को वृद्ध पेंशन के सम्बंध में पत्र लिखकर कहा कि रायगढ़ शहरी क्षेत्र में पंजीकृत वृद्धावस्था पेंशन धारियों की संख्या 10 से 12 हजार है जिन्हें किन्हीं तकनीकी त्रुटि के कारण समयानुसार पेंशन नहीं मिल पा रहा चूंकि वृद्धजन इन पेंशन की रकम से ही दवाई व लोकाचार निर्वहन का कार्य करते हैं अतएव उन्हें इस पेंशन का ही सहारा रहता है लेकिन आधे से अधिक पेंशनधारीयों को समयानुसार पेंशन नहीं मिलने की शिकायत मिल रही है ।
विदित हो कि मार्च के महीने से पेंशन की राशि भी 350 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये प्रदेश सरकार ने कर दी है बावजूद इसके भी लोगों को पैसा समयानुसार अगर नहीं मिलता है तो दोष शासन के ऊपर ही जाता है जबकि विभागीय त्रुटि होती है ऐसे में आपसे अपेक्षा है कि पेंशनधारी वृद्धजनों की समस्या को देखते हुए तत्काल संबंधित विभागों को निर्देशित करे ताकि किसी भी पेंशनधारी को परेशानी का सामना न करना पड़े ।और भूपेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सबको समयानुसार प्राप्त हो सके।